'नारी शक्ति का बेहतरीन उदाहरण इंदिरा गांधी': पुण्‍यतिथि पर राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि 

देश भर में आज इंदिरा गांधी को कई नेताओं और ख्‍यातनाम हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी को प्रेरणा स्रोत बताया और कहा कि वह नारी शक्ति का बेहतरीन उदाहरण हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी के समाधि स्‍थल पर जाकर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी.
नई दिल्‍ली:

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) की आज ही के दिन 1984 में उनके सुरक्षाकर्मियों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी थी. देश भर में आज इंदिरा गांधी को कई नेताओं और ख्‍यातनाम हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने इंदिरा गांधी की 37वीं पुण्‍य तिथि पर 'शक्ति स्‍थल' जाकर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी. साथ ही राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्‍होंने इंदिरा गांधी को प्रेरणा स्रोत बताया और कहा कि वह नारी शक्ति का बेहतरीन उदाहरण हैं. 

राहुल गांधी ने अपने ट्ववीट में लिखा, '' मेरी दादी अंतिम घड़ी तक निडरता से देश सेवा में लगी रहीं,  उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत है. नारी शक्ति की बेहतरीन उदाहरण इंदिरा गांधीजी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि.'' 

इसके साथ ही राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट के जरिये इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी है. अपने ट्वीट में अशोक गहलोत ने लिखा, '' सक्षम और सशक्त भारत की निर्माता,  देश की प्रथम एवं एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी जी अद्भुत प्रबंधन क्षमता की धनी थीं, उनके कार्यकाल में भारत ने विकास के नव आयाम स्थापित किए तथा विश्व पटल पर भारत की छवि को नई पहचान मिली. आज उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत-नमन.'' 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव...योगी का 'रोहिंग्या' दांव! | CM Yogi | News Headquarter