कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को केरल के वायनाड में एक रैली में कहा कि देश के पूरे किसानों को कृषि बिल अच्छे से समझ नहीं आया है, अगर देश के हर किसान को यह कानून समझ आ जाए तो पूरे देश में इसका विरोध होगा. राहुल ने कहा कि 'सच्चाई यह है कि कि बहुत से किसान इस बिल की डिटेल्स नहीं समझते हैं, क्योंकि अगर वो समझते तो पूरे देश में इसका विरोध शुरू हो जाएगा. पूरे देश में आग लग जाएगी.'
राहुल ने इसके अलावा यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की ओर से किसानों के हित में लाए गए भूमि अधिग्रहण बिल को 'मारने' की कोशिश कर रहे हैं. केरल के वायनाड के अपनी विधानसभा सीट पर एक जनसभा में बोलते हुए राहुल ने कहा कि 'पीएम मोदी ने सत्ता में आते ही इस बिल को मारने की कोशिश की थी, लेकिन कांग्रेस ने लड़कर उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.'
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने महात्मा गांधी के इस कथन का हवाला देते हुए मोदी सरकार से कही ये बात
केरल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके पहले राहुल गांधी बुधवार को यहां पर राज्य की दो दिवसीय यात्रा पर आए हैं. राहुल ने किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 'कुछ साल पहले मैंने गौर किया था कि भारत के किसानों पर हमला किया जा रहा है. यह भट्टा-पारसौल से शुरू हुआ था, जब उनकी जमीन छीनी जा रही थी. मुझे समझ में आया कि यह एक समस्या है और फिर कांग्रेस के अंदर इसपर चर्चा शुरू की गई. इसका नतीजा यह हुआ कि हमने सालों पुराने ब्रिटिश कानून को फेंक दिया और नया भूमि अधिग्रहण बिल लेकर आए, जिसमें किसानों को गारंटीड मुआवजे और जमीनी सुरक्षा का आश्वासन था. लेकिन सत्ता में आने के बाद मोदीजी ने सबसे पहला काम इस बिल को मारने का किया. हमने संसद में लड़ाई लड़ी और उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.'
राहुल ने आरोप लगाया कि पीएम संसद में ऐसा करने में नाकाम रहे तो उन्होंने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इसे 'खत्म' करने के आदेश दिए. राहुल ने गुरुवार को एक मोदी सरकार पर देश की अर्थव्यवस्था को खत्म करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 'मोदी सरकार सबके सामने एक सबक की तरह हैं कि दुनिया की तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था को कैसे बर्बाद किया जाए.'
राहुल केरल के पहले तमिलनाडु की यात्रा पर थे, जहां उन्होंने किसान आंदोलन और अर्थव्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाई थी.