राहुल के 'मैच फिक्सिंग' आरोप पर सियासी दलों के बाउंसर, नड्डा बोले- हार से हताश हैं, जानिए किसने क्या कहा?

जेपी नड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी के लेख को फर्जी विमर्श गढ़ने का एक ब्लूप्रिंट बताया. उन्होंने कहा कि वह लगातार चुनाव हारने से दुखी और हताश हैं. जानिए राहुल गांधी के चुनाव में धांधली वाले दावें पर किसने क्या कहा?

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और राहुल गांधी.

Rahul Gandhi Maharashtra Election Fixing Row: महाराष्ट्र चुनाव में फिक्सिंग का आरोप लगा कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुरी तरह फंस गए हैं. भाजपा, जदयू, शिवसेना सहित कई दलों के नेताओं ने राहुल गांधी के इस दावे को लेकर उनकी आलोचना की है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी द्वारा 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को ‘लोकतंत्र में धांधली करने का ब्लूप्रिंट' करार दिये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए शनिवार को कहा कि कांग्रेस नेता कई चुनाव में हार से दुखी और हताश है और इसलिए ‘‘विचित्र साजिशें रचने का'' आरोप लगा रहे हैं.

राहुल गांधी ने हिंदी-अंग्रेजी में लिखे लेख में बताया- महाराष्ट्र चुनाव में हुई फिक्सिंग

मालूम हो कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ‘‘लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट'' थे. उन्होंने कहा कि यह ‘‘मैच फिक्सिंग'' अब बिहार में भी दोहराई जाएगी और फिर उन जगहों पर भी ऐसा ही किया जाएगा, जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हार रही होगी.

राहुल गांधी ने अंग्रेजी और हिंदी अखबार में लिखे अपने लेख में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में फिक्सिंग के आरोप लगाए. राहुल गांधी ने लिखा, ‘‘मैंने अपने लेख में चरण दर चरण विस्तार से बताया है कि कैसे यह साजिश रची गई? 
  • चरण 1: निर्वाचन आयोग की नियुक्ति करने वाली समिति पर कब्जा किया गया. 
  • चरण 2: फर्जी मतदाताओं को सूची में जोड़ा गया.
  • चरण 3: मतदान प्रतिशत बढ़ा-चढ़ाकर दिखाए गए.
  • चरण 4: जहां भाजपा को जिताना था, वहां लक्षित करके फर्जी मतदान कराया गया.
  • चरण 5: सबूतों को छिपा दिया गया.
नड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि गांधी का लेख ‘फर्जी विमर्श गढ़ने का एक ब्लूप्रिंट'है, क्योंकि वह लगातार चुनाव हारने से दुखी और हताश हैं. जेपी नड्डा ने लिखा, ‘‘वह इसे चरण दर चरण इस प्रकार करते हैं.

  • चरण 1: कांग्रेस पार्टी अपनी हरकतों के कारण चुनाव दर चुनाव हारती है.
  • चरण 2: आत्मनिरीक्षण करने के बजाय, वह विचित्र षड्यंत्र रचते हैं और धांधली का रोना रोते हैं.
  • चरण 3: सभी तथ्यों और आंकड़ों की अनदेखी करते हैं.
  • चरण 4: बिना सबूत के साथ संस्थाओं को बदनाम करते हैं.''
  • चरण 5: तथ्यों की अपेक्षा सुर्खियों की उम्मीद करना. बार-बार पोल खुलने के बावजूद, वह बेशर्मी से झूठ फैलाते रहते हैं. और, वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि बिहार में उनकी हार निश्चित है.''


नड्डा बोले- लोकतंत्र को नाटक नहीं सच्चाई की जरूरत

नड्डा ने कहा कि लोकतंत्र को नाटक की नहीं, बल्कि सच्चाई की जरूरत है. राहुल गांधी ने जोर दिया कि ‘‘मैच फिक्स'' किए गए चुनाव लोकतंत्र के लिए जहर हैं. उन्होंने कहा कि जो पक्ष धोखाधड़ी करता है, वो भले ही जीत जाए, लेकिन इससे लोकतांत्रिक संस्थाएं कमजोर होती हैं और जनता का नतीजों से भरोसा उठ जाता है.

Advertisement

चुनाव में धांधली को लेकर राहुल गांधी ने क्या लिखा था

अपने लेख में गांधी ने आरोप लगाया कि मतदान प्रतिशत को बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया. उन्होंने लिखा, ‘‘महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनाव में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 8.98 करोड़ थी. पांच साल बाद मई 2024 के लोकसभा चुनाव में यह संख्या बढ़कर 9.29 करोड़ हुई. इसके सिर्फ पांच महीने बाद नवंबर, 2024 के विधानसभा चुनाव तक यह संख्या बढ़कर 9.70 करोड़ हो गई. यानि पांच साल में 31 लाख की मामूली वृद्धि, वहीं सिर्फ पांच महीने में 41 लाख की जबरदस्त बढ़ोतरी.''

Advertisement

अपने लेख में उन्होंने लिखा, ‘‘मतदाताओं को संख्या 9.70 करोड़ पहुंचना असामान्य है, क्योंकि सरकार के खुद के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र के वयस्कों की कुल आबादी 9.54 करोड़ है.''

Advertisement

चुनाव के दिन मतदान प्रतिशत में वृद्धि की ओर इशारा करते हुए गांधी ने कहा, ‘‘शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत 58.22 था. मतदान खत्म होने के बाद भी मतदान प्रतिशत लगातार बढ़ता रहा. अगली सुबह जो आखिरी आंकड़ा आया, वह 66.05 प्रतिशत था.''

Advertisement

उन्होंने लिखा, ‘‘यानी मतदान प्रतिशत में 7.83 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई, जो करीब 76 लाख वोट के बराबर है. वोट प्रतिशत में ऐसी बढ़ोतरी महाराष्ट्र के पहले के किसी भी विधानसभा चुनाव से कहीं ज्यादा थी.''

उन्होंने राज्य के 85 निर्वाचन क्षेत्रों में केवल 12,000 मतदान केंद्र पर नए मतदाताओं को जोड़ने की ओर भी इशारा किया, जहां आखिरकार भाजपा की जीत हुई.

राहुल पर लोकत्रांतिक संस्थाओं पर हमला करने का आरोप

नड्डा ने राहुल गांधी के आरोपों के जवाब में एक लेख साझा किया, जिसमें गांधी के आरोपों का खंडन किया गया है. भाजपा ने राहुल गांधी पर चुनावी प्रक्रिया में लोगों के विश्वास को कम करने के लिए लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला करने का आरोप लगाया. पार्टी ने दावा किया कि वह आगामी चुनावों में अपनी पार्टी की हार को रोकने के लिए ऐसा कर रहे हैं, क्योंकि वह जनता का समर्थन हासिल नहीं कर सकते.

बिहार चुनाव हारने वाली है कांग्रेस, इसलिए राहुल लगा रहे ये आरोप

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एक सुनियोजित साजिश के तहत लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में हारने वाली है. भंडारी ने आरोप लगाया कि राहुल चुनावी प्रक्रिया में लोगों के विश्वास को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि वह अपनी पार्टी के पक्ष में जनता का समर्थन हासिल करने में असमर्थ हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता को ‘‘लोकतंत्र विरोधी'' करार दिया.

अमित मालवीय बोले- वोटरों के मन में भ्रम की साजिश रच रहे राहुल

भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी के आरोपों की आलोचना करते हुए कहा कि वह जानबूझकर चुनाव प्रक्रिया के बारे में मतदाताओं के मन में संदेह और असंतोष के बीज बोने का बार-बार प्रयास कर रहे हैं. मालवीय ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘ऐसा नहीं है कि राहुल गांधी को यह समझ नहीं है कि चुनावी प्रक्रिया कैसे काम करती है. वह इसे बहुत अच्छी तरह समझते हैं. लेकिन उनका लक्ष्य स्पष्टता नहीं है; यह अराजकता है. हमारी संस्थागत प्रक्रियाओं को लेकर मतदाताओं के मन में संदेह और भ्रम के बीज बोने के उनके बार-बार किए जा रहे प्रयास सुनियोजित हैं.''

केसी त्यागी बोले- चुनाव आयोग का सबसे ज्यादा दुरुपयोग कांग्रेस ने किया

राहुल गांधी के लेख पर जेडीयू नेता के सी त्यागी ने कहा कि चुनाव आयोग का जितना दुरुपयोग कांग्रेस ने अपने जमाने में किया है उतना किसी ने नहीं किया. मुख्य चुनाव आयुक्त एम एस गिल को सांसद बनाया और मंत्री बनाया. कांग्रेस पार्टी की जो नीतियां रही हैं पिछड़ों और वंचितों को लेकर उसके चलते उनके वोटो पर पहले ही चोरी नहीं बल्कि डाका पड़ चुका है.  बिहार चुनाव से पहले ही राहुल गांधी हार मान चुके हैं.

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने क्या कुछ कहा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में धांधली किये जाने का दावा कर यहां के लोगों और महिला मतदाताओं का ‘अपमान' किया है.

फडणवीस ने कहा कि गांधी द्वारा किए गए दावे आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार की उनकी स्वीकारोक्ति के समान हैं. मुख्यमंत्री ने राहुल से अपील की कि वह झूठ बोलकर खुद को ‘‘झूठा दिलासा'' देने से बचें.

फडणवीस बोले- राहुल को अज्ञानता से जागना चाहिए

फडणवीस ने दोनों अखबारों में प्रकाशित राहुल के लेख की ओर इशारा करते हुए कहा कि गांधी को अज्ञानता से जागना चाहिए और कांग्रेस पार्टी के अधंकारमय भविष्य की जमीनी हकीकत को समझना चाहिए. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब तक राहुल गांधी जमीनी हालात को नहीं समझेंगे और खुद से झूठ बोलना तथा झूठे दिलासे देना बंद नहीं करेंगे, तब तक उनकी पार्टी कभी नहीं जीतेगी. उन्हें (अज्ञानता से) जाग जाना चाहिए, अन्यथा वह ऐसी बातें करते रहेंगे, जो तथ्यों से परे हैं.''

यह भी पढ़ें - 'महाराष्ट्र चुनाव में फिक्सिंग...' राहुल के आरोप पर EC का जवाब- ये आयोग को बदनाम करने की कोशिश

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi On Voter List: राहुल गांधी ने Election Commission पर जो आरोप लगाए उसका सच क्या है