राहुल गांधी ने सब्‍जी विक्रेता के साथ खाया खाना, वायरल हुआ था भावुक कर देने वाला वीडियो

राहुल गांधी ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘रामेश्वर जी एक ज़िंदादिल इंसान हैं! उनमें करोड़ों भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक दिखती है. विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए मज़बूती से आगे बढ़ने वाले ही सही मायने में 'भारत भाग्य विधाता' हैं.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रामेश्वर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की इच्छा जाहिर की थी.
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को उस सब्जी विक्रेता से मुलाकात की, जिनका टमाटर की ऊंची कीमत के कारण पेश आ रही मुश्किलों पर बात करने के दौरान भावुक होने का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया में काफी प्रसारित हुआ था. राहुल गांधी ने रामेश्वर को एक जिंदादिल इंसान और ‘भारत भाग्य विधाता' करार दिया. कांग्रेस नेता ने रामेश्वर के साथ खाना भी खाया. रामेश्वर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की इच्छा जाहिर की थी.

राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए ‘एक्स (पूर्ववर्ती ट्विटर)' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘रामेश्वर जी एक ज़िंदादिल इंसान हैं! उनमें करोड़ों भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक दिखती है.  विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए मज़बूती से आगे बढ़ने वाले ही सही मायने में 'भारत भाग्य विधाता' हैं.''

रामेश्वर दिल्‍ली में सब्‍जी बेचते हैं. एक समाचार पोर्टल से टमाटर की बढ़ती कीमतों पर बातचीत के दौरान रामेश्‍वर की आंखों से आंसू छलक आए थे.  उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी प्रसारित हुआ था.

ये भी पढ़ें :

* "मैं ममता बनर्जी को देश की अगली प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता हूं.." : शत्रुघ्न सिन्हा
* "जख्मों को भरने में कई साल लगेंगे.." : मणिपुर हिंसा पर राहुल गांधी
* मणिपुर में सेना उतारने के राहुल गांधी के बयान पर हिमंता बिस्वा सरमा का पलटवार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
The Sabarmati Report देखने पहुंचे CM Yogi Adityanath, Vikrant Massey और Raashii Khanna रहे मौजूद