"सांसद पद के लायक तक नहीं हैं राहुल गांधी": BJP नेता विजयवर्गीय

विजयवर्गीय ने संसद परिसर में विपक्षी सदस्यों के विरोध प्रदर्शन पर कहा,‘‘संसद में आंदोलन से इसकी खूबसूरती नहीं बढ़ती. आंदोलन सड़क पर किया जाना चाहिए, पर दुर्भाग्य से विपक्ष के कुछ लोग संसद के अंदर आंदोलन करते हैं.’’

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
उपराष्ट्रपति की मिमिक्री मुद्दे पर बीजेपी नेता ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
इंदौर:

संसद परिसर में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारे जाने के घटनाक्रम का वीडियो बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर बृहस्पतिवार को निशाना साधा और कहा कि गांधी सांसद पद के लायक तक नहीं हैं. विजयवर्गीय ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘संवैधानिक पद पर बैठे एक व्यक्ति की संसद परिसर में नकल उतारी जा रही थी और गांधी इस हरकत को रोकने के बजाय इसका वीडियो बनाकर इसे बढ़ावा दे रहे थे. यह बहुत शर्मनाक है.''

उन्होंने कहा,‘‘गांधी पीएम (प्रधानमंत्री) पद के दावेदार कहे जाते हैं. मुझे लगता है कि वह एमपी (सांसद) पद के लायक तक नहीं हैं. प्रधानमंत्री का पद तो बहुत बड़ी बात है.''

विजयवर्गीय ने संसद परिसर में विपक्षी सदस्यों के विरोध प्रदर्शन पर कहा,‘‘संसद में आंदोलन से इसकी खूबसूरती नहीं बढ़ती. आंदोलन सड़क पर किया जाना चाहिए, पर दुर्भाग्य से विपक्ष के कुछ लोग संसद के अंदर आंदोलन करते हैं.''

आबकारी नीति से जुड़े कथित धन शोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ताजा समन पर भाजपा महासचिव ने कहा कि जो भी व्यक्ति भ्रष्टाचार करेगा, उसके खिलाफ जांच एजेंसियां काम करेंगी, लिहाजा इस समन को राजनीतिक दृष्टि से बिल्कुल भी नहीं देखा जाना चाहिए.

उन्होंने विपक्ष के ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) गठबंधन को स्वार्थ की बुनियाद पर बना 'घमंडिया' गठबंधन करार देते हुए कहा,'इस गठबंधन में 24 राजनीतिक दल और प्रधानमंत्री पद के इतने ही दावेदार हैं. इसलिए इस गठबंधन के दलों में आपसी सहमति कभी बन ही नहीं सकती.''

मध्य प्रदेश की सत्ता में भाजपा की वापसी के बाद 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल के गठन में देरी का सबब पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने कहा,‘‘मंत्रिमंडल के बारे में सूचना आपको (मीडिया) और मुझे एक साथ मिलेगी.''

Advertisement

विजयवर्गीय ने मीडिया के साथ बातचीत से पहले स्थानीय भाजपा कार्यालय में एक बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि नये मुख्यमंत्री यादव और उनमें कई समानताएं हैं.

उन्होंने कहा,'मैं और मुख्यमंत्री, दोनों मजदूरों के बेटे हैं. हम दोनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक और छात्र राजनीति के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रहे हैं। हम दोनों ने अखाड़े में पहलवानी भी की है.'

Advertisement

भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री के रूप में यादव के नाम की घोषणा से पहले इस पद के दावेदारों में गिने जा रहे विजयवर्गीय ने कहा,'..पर मैं एक चीज में पिछड़ गया. मैंने बी.एस-सी और एलएलबी तक पढ़ाई की। यादव ने बी.एस-सी, एलएलबी, एमए, एमबीए और पीएचडी तक पढ़ाई की. राज्य के पूरे 230 विधायकों में यादव सबसे ज्यादा शिक्षित हैं.'

ये भी पढ़ें-: जम्मू-कश्मीर में सेना के 4 जवान शहीद, 3 घायल; आतंकियों ने घात लगाकर किया हमला

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump की वापसी, कितनी बदल जाएगी दुनिया? | America | Russia | China | India