शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था बिहार का चुनाव... बिहार के नतीजों पर क्या बोले राहुल गांधी?

Congress on Bihar Result: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने प्रचंड जीत दर्ज कर ली है. अब इस जीत पर कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हुई है. कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने बिहार के नतीजों को चौंकाने वाला बताते हुए वोट चोरी की शंका जाहिर की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिहार चुनाव के नतीजों पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है.
  • राहुल ने बिहार के चुनाव को शुरू से ही निष्पक्ष नहीं बताया है. उन्होंने MGB को वोट देने वालों का धन्यवाद दिया.
  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव परिणाम का गहराई से अध्ययन करने की बात कही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि बिहार का चुनाव शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था. राहुल गांधी ने लिखा- मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया. बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है. हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था. यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है. कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे.

खरगे ने लिखा- हम चुनाव के परिणाम का गहराई से अध्ययन करेंगे

राहुल गांधी से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा-  हम बिहार की जनता के फ़ैसले का सम्मान करते हुए, ऐसी ताक़तों के खिलाफ़ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे जो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर, लोकतंत्र को कमज़ोर करने में जुटी हैं.

खरगे ने आगे लिखा- हम चुनाव के परिणामों का गहराई से अध्ययन करेंगे और नतीजों के कारणों को समझने के बाद विस्तृत बात रखेंगे. बिहार में जिन मतदाताओं ने महागठबंधन का साथ दिया है, उनके हम तहे दिल से आभारी है.

खरगे ने आगे लिखा- कांग्रेस के हर कार्यकर्ता से कहना चाहता हूँ कि आपको हतोत्साहित होने की ज़रूरत नहीं. आप हमारी आन-बान-शान है. आपकी कड़ी मेहनत हमारी ताकत है.  हम जनता को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. जनता के बीच रहकर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का संघर्ष जारी रखेंगे. यह लड़ाई लंबी है - और हम इसे पूरी निष्ठा, साहस और सत्य के साथ लड़ेंगे.

इससे पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी बिहार चुनाव में वोट चोरी का जिक्र किया. जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- निस्संदेह, बिहार के चुनाव परिणाम प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, और चुनाव आयोग द्वारा रची गई वोट चोरी को बड़े पैमाने पर दर्शाते हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस संविधान की रक्षा और लोकतंत्र को बचाने के अपने अभियान को और अधिक मज़बूती के साथ जारी रखने के अपने संकल्प को दोहराती है.

यह भी पढ़ें- बिहार के चुनावी नतीजे के पल-पल के अपडेट पढ़ें

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: बिहार में बंपर हार...SIR जिममेदार? | Mic On Hai | Sucherita Kukreti