तमिलनाडु दौरे पर स्कूली बच्चों के बीच पुशअप्स करते दिखे राहुल गांधी, देखें VIDEO

राहुल गांधी इन दिनों तमिलनाडु दौरे पर हैं, जहां उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. तमिलनाडु के मूलगुमडुब्न जिले में रोडशो के बाद वह एक स्कूल में छात्र छात्राओं से बात करने पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
छात्रों संग Push Ups करते नजर आए Rahul Gandhi
नई दिल्ली:

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों तमिलनाडु दौरे पर हैं, जहां उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. तमिलनाडु (Tamilnadu) के मूलगुमडुब्न जिले में रोडशो के बाद वह एक स्कूल में छात्र छात्राओं से बात करने पहुंचे. यहां उनसे एक छात्रा ने पुशअप्स करने की अपील की. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उस छात्रा के साथ ही मंच पर पुशअप्स किए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में वह पहले दोनों हाथों से और फिर एक हाथ से पुशअप्स करते नजर आए. पिछले दिनों भी राहुल गांधी की फिटनेस (Rahul Gandhi Fitness) को लेकर खासी चर्चाएं हुई थीं, जब उनके एब्स नजर आए थे. 

Read Also:  राहुल गांधी ने एक हाथ से मारे पुशअप्स, Video शेयर कर स्वरा भास्कर का यूं आया रिएक्शन

राहुल गांधी ने जिस छात्रा के साथ पुशअप्स चैलेंज किया, वह 10वीं की छात्रा है और उसका नाम मेरोलिन शेनिघा है. बताते चलें कि राहुल गांधी इन दिनों दक्षिण भारत के दौरे पर हैं, पुडुचेरी और केरल के बाद वह तमिलनाडु पहुंचे. छात्रों साथ संवाद से पहले नागरकोइल में राहुल ने बीजेपी को जमकर निशाने पर लिया. एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी कहा कि इतिहास ने दिखा दिया है कि तमिलनाडु में तमिल लोगों के अलावा कोई और सत्ता में नहीं आ सकता. 234 विधानसभा सीटों वाले तमिलनाडु में छह अप्रैल को चुनाव होने हैं। कांग्रेस द्रमुक नीत गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है. 

Advertisement

Read Also: व्यवसाय बंद कर दो, चूल्हा फूंकों, जुमले खाओ... LPG के दाम बढ़ने पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर प्रहार

Advertisement

गांधी ने यहां लोगों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, ये चुनाव भी यही चीज दिखाएंगे कि केवल वही व्यक्ति तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बन सकता है, तो तमिल लोगों का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने कहा, पीएम मोदी के आगे झुकने वाले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री (के पलानीस्वामी) ऐसा कभी नहीं कर पाएंगे. मुख्यमंत्री को राज्य के लोगों के आगे झुकना चाहिए. गांधी ने कहा कि आरएसएस और मोदी ‘‘तमिल भाषा और संस्कृति का अपमान'' करते हैं तथा लोगों को उन्हें यहां अपने पैर जमाने नहीं देने चाहिए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hyderabad Murder: पति की क्रूरता, पत्नी के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में पकाए | MetroNation@10