'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा के दौरान कार की छत पर चढ़े थे राहुल गांधी और समर्थक, टूटी विंडशील्ड

बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया है कि बिहार के कटिहार से करीब 100 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल के मालदा में प्रवेश करते ही राहुल गांधी की कार पर पथराव किया गया. हालांकि, बाद में कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने स्पष्टीकरण दिया.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
भारत जोड़ो न्याय' यात्रा बुधवार को बिहार से दोबारा पश्चिम बंगाल पहुंची है.
मालदा:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) पर निकले हैं. बुधवार को एक घटना में राहुल गांधी की कार का शीशा टूट गया. घटना कटिहार के डीएस कॉलेज के पास की है. उत्साही भीड़ कार के ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रही थी, जिसके दबाव से राहुल की गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया. हालांकि, इसके बाद भी कांग्रेस सांसद ने इसी कार पर अपनी यात्रा जारी रखी.

भारत जोड़ो न्याय' यात्रा बुधवार को बिहार से दोबारा पश्चिम बंगाल पहुंची है. पहले बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया है कि मालदा के हरिश्चंद्रपुर इलाके में अज्ञात लोगों ने राहुल गांधी के काफिले पर पत्थरबाजी की. अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "राहुल गांधी जिस कार से यात्रा कर रहे थे, उसकी पिछली खिड़की का शीशा पथराव के बाद टूट गया. ऐसे हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.

राहुल गांधी की इस बात से नाराज थे नीतीश कुमार, 13 जनवरी को ही INDIA अलायंस छोड़ने का बना लिया था मन

इसके कुछ देर बाद कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने स्पष्टीकरण दिया. श्रीनेत ने X पर कहा, "राहुल गांधी पर हमले की खबर गलत है. जब एक महिला राहुल से मिलने के लिए एकदम से आगे आ गईं, तब कार को अचानक रोकना पड़ा. इससे सुरक्षा घेरे में इस्तेमाल किए जाने वाली रस्से से कार की विंडशील्ड टूट गई."

इसके बाद अधीर रंजन ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "हो सकता है किसी ने कार पर पीछे से पत्थर फेंका हो. पुलिस मामले की जांच कर रही है."

Advertisement

'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा को बिहार में मिला अच्छा रेस्पॉन्स
बिहार में हालिया राजनीतिक उथल-पुथल के बावजूद कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा को मंगलवार को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी को बिहार में मिले जबरदस्त प्यार की तारीफ की. 

RSS और BJP की विचारधारा देश में हिंसा और नफरत फैला रही है : राहुल गांधी

थोड़ा था दबाव और यू-टर्न ले लेते हैं नीतीश कुमार-राहुल गांधी
बिहार की राजनीति में रविवार को बड़ा उलटफेर हुआ. नीतीश कुमार एक बार फिर से पाला बदलते हुए महागठंबधन छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए. राहुल गांधी ने बिहार के पूर्णिया में नीतीश कुमार पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि नीतीश पर दबाव पड़ता है, तो वो यू टर्न ले लेते हैं. वो शपथ लेते हैं, तो खूब तालियां बजती हैं. 

Advertisement

20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी राहुल की यात्रा
'भारत जोड़ो न्याय' की शुरुआत 14 जनवरी को मणिपुर की राजधानी इंफाल वेस्ट के सेकमई से हुई थी. 66 दिनों तक चलने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश के 15 राज्यों और 110 जिलों से होकर गुजरेगी. राहुल गांधी जगह-जगह रुक कर स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे. इस दौरान राहुल 6700 किमी का सफर तय करेंगे. यह यात्रा 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी.

थोड़ा सा दबाव और U-टर्न ले लेते हैं... : नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने पर राहुल गांधी का तंज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Mishap: कोयला खदान में फंसे 9 मजदूर, Ground Report से देखिए ताजा हालात