'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी
शिवसागर:
कांग्रेस की ‘Bharat Jodo Nyay Yatra' गुरुवार को नगालैंड से असम पहुंच गई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी.
यात्रा नगालैंड से शिवसागर जिले के हलुवाटिंग होते हुए असम पहुंची. राहुल गांधी ने सुबह नगालैंड के तुली से बस यात्रा फिर से शुरू की और लगभग 9:45 बजे असम पहुंचे.
हलुवाटिंग में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने Rahul Gandhi का स्वागत किया और राज्य में आठ दिवसीय यात्रा के लिए कांग्रेस की असम इकाई के नेताओं को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा गया.
कांग्रेस सांसद के नेतृत्व में 6,713 किलोमीटर लंबी यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. असम में यह यात्रा 25 जनवरी तक जारी रहेगी.
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor BREAKING: Jammu बॉर्डर के पास India Army तबाह किए Pakistan के कई Launch Pad | POK