Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने की मदवना से 'भारत जोड़ो यात्रा’ के 14वें दिन की शुरुआत

कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने केरल के मदवना से पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की फिर से शुरुआत की है. यात्रा के 14वें दिन वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने नारायण गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

21 सितंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने समाज सुधारक नारायण गुरु को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद केरल के मदवना से पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' की शुरुआत की है. यात्रा के 14वें दिन वायनाड से सांसद राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता सचिन पायलट सहित कई लोग मौजूद रहे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ने ट्वीट किया, ‘‘दिन की एक प्रेरक शुरुआत. महान आध्यात्मिक नेता, दार्शनिक और समाज सुधारक नारायण गुरु को मेरी श्रद्धांजलि, जिनकी समानता को लेकर दी गई शिक्षा ‘भारत जोड़ो यात्रा' का मूल विचार है.'' कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह नारायण गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित करते नजर आ रहे हैं.

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा के 14वें दिन की शुरुआत राहुल गांधी ने श्री नारायण गुरु को श्रद्धांजलि देने के साथ की है. पदयात्रा सुबह 6 बजे मदवना से आरंभ की गई और यात्री एदापल्ली तक 13 किलोमीटर लंबा सफर तय करेंगे. कलामास्सेरी नगरपालिका कार्यालय से बुधवार को यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत शाम पांच बजे की जाएगी, जो परवूर जंक्शन पर संपन्न होगी.

बता दें कि कांग्रेस की 3,570 किलोमीटर और 150 दिन लंबी पदयात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी, जो जम्मू-कश्मीर में संपन्न होगी.‘भारत जोड़ो यात्रा' 10 सितंबर की शाम को केरल पहुंची थी और यह एक अक्टूबर को कर्नाटक में प्रवेश करने से पहले 19 दिनों में केरल के सात जिलों से गुजरते हुए 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

ये भी पढ़ें:-

Sarva Pitru Amavasya 2022: सर्वपितृ अमावस्या पर इन 6 चीजों के दान से प्रसन्न होंगे पितर देव, मिलेगा इस बड़े कष्ट से छुटकारा
भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 46,216 हुई

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi में NDTV की खबर का असर, Yamuna River की सफाई पर लिया बड़ा एक्शन | Rekha Gupta
Topics mentioned in this article