कांग्रेस नेता राहुल गांधी का लोगों को खास संदेश, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए लिखी ये पोस्ट

भारत जोड़ो यात्रा में लोगों का राहुल को वो अंदाज देखने को मिल रहा है, जो अब तक उनसे छिपा था.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है. राहुल गांधी इस यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं. इस दौरान कई बार लोगों का ऐसा अंदाज दिखा, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. हाल ही में राहुल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की हैं. इस पोस्ट में राहुल ने लिखा कि न द्वेष, न चिढ़, न क्रोध - किसी भी भारत यात्री के दिल में इनमें से कुछ भी नहीं है. कुछ है तो भारत जोड़ने का जज़्बा, भारतीयों की समस्याओं के लिए संवेदना और सभी देशवासियों के लिए प्यार.

नफऱत, महंगाई और बेरोज़गारी - क्या इनमें कहीं भी देशहित है? क्या इससे किसी भी आम इंसान का भला होगा? नहीं, बिल्कुल भी नहीं. आवाज़ उठाओ, पूरे ज़ोर से उठाओ, मगर भारत की समस्याओं के ख़िलाफ़, भारतवासियों के कल्याण के लिए और इस मुहिम में योगदान देने के लिए, भारत जोड़ो यात्रा में आप सभी आमंत्रित हैं. देश के ज़िम्मेदार नागरिक की तरह, आपका पहला कर्तव्य हिंदुस्तान की प्रगति और उन्नति है.

ये भी पढ़ें : बिहार सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी को फोन कर जाना लालू यादव का हाल

ये भी पढ़ें : ठाकरे और शिंदे खेमे के बीच की कानूनी लड़ाई पर सुप्रीम कोर्ट इस दिन करेगा सुनवाई

Advertisement

ये भी पढ़ें : VIDEO : राहुल गांधी ने रास्ते से गुजरते हुए छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: कहां तक जाएगी टैरिफ की होड़, दुनिया की अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा?
Topics mentioned in this article