राहुल गांधी और कांग्रेस आलाकमान को करना है फैसला... कर्नाटक में नेतृत्‍व के मुद्दे पर बोले सिद्धारमैया

सिद्धारमैया ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी और आलाकमान को फैसला करना है. वे जो भी फैसला करेंगे, मैं उसके लिए प्रतिबद्ध रहूंगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री बदलने का फैसला कांग्रेस आलाकमान और राहुल गांधी करेंगे.
  • सिद्धारमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर बने रहने या न रहने का निर्णय आलाकमान का होगा और वे उसका पालन करेंगे
  • मुख्यमंत्री ने मीडिया में नेतृत्व पर निरंतर चर्चा पर सवाल उठाते हुए कहा कि निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मैसुरु:

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को कहा कि राज्य का मुख्यमंत्री बदलने के मुद्दे पर फैसला अंततः कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी आलाकमान को ही करना है और उनके निर्णय का सभी पालन करेंगे. सिद्धारमैया ने कहा कि उन्होंने आलाकमान से बात की है और नेतृत्व ने उनसे कहा है कि वे इस पर निर्णय लेंगे. मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है, जब एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि पार्टी की कर्नाटक इकाई में नेतृत्व के मुद्दे को लेकर भ्रम केवल स्थानीय स्तर पर है, पार्टी आलाकमान के भीतर नहीं.

खरगे ने कहा था कि स्थानीय नेताओं को आंतरिक विवादों का दोष आलाकमान पर डालने के बजाय उसकी जिम्मेदारी स्वयं लेनी चाहिए.

आलाकमान जो भी फैसला करेगा, मैं उसका पालन करूंगा: सिद्धारमैया

सिद्धारमैया ने खरगे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे इसकी जानकारी नहीं है. राहुल गांधी और आलाकमान को फैसला करना है. वे जो भी फैसला करेंगे, मैं उसके लिए प्रतिबद्ध रहूंगा.''

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आलाकमान से बात की है. उन्होंने कहा है कि वे निर्णय लेंगे. आलाकमान जो भी फैसला करेगा, मैं उसका पालन करूंगा.''

कांग्रेस सरकार द्वारा 20 नवंबर को अपना आधा कार्यकाल पूरा करने के बाद मुख्यमंत्री में बदलाव को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच सत्तारूढ़ पार्टी के भीतर सत्ता संघर्ष और तेज हो गया है.

जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि नेतृत्व के मुद्दे पर कब स्पष्टता आने की उम्मीद की जा सकती है,सिद्धारमैया ने कहा, ‘‘जब भी आलाकमान फैसला करेगा.''

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या वह पूरे पांच साल मुख्यमंत्री बने रहेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘यह अलग बात है. आलाकमान जो भी फैसला करेगा....''

इतने सवाल पूछने की क्या जरूरत है?: सिद्धारमैया 

उन्होंने कहा कि मीडिया यह स्पष्ट किए जाने के बावजूद इस मुद्दे पर चर्चा कर रहा है कि आलाकमान के निर्णय को अंतिम माना जाएगा और सभी उसका पालन करेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर इतने सवाल पूछने की क्या जरूरत है? मुझे जो कहना था, वह मैं विधानसभा में कह चुका हूं, फिर भी इस पर चर्चा क्यों की जा रही है?''

खरगे के इस बयान पर कि कोई भी व्यक्ति पार्टी से बड़ा नहीं होता और पार्टी किसी एक व्यक्ति की वजह से सत्ता में नहीं आई, सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘हां, यह बात सभी को स्वीकार करनी चाहिए. कोई पार्टी से बड़ा नहीं हो सकता.''

Advertisement

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BMC Elections: Nitesh Rane बोले- 'हमारा मेयर बनते ही बांग्लादेशी को वापस भेजेंगे' | NDTV Power Play