राहुल बजाज का 83 वर्ष की उम्र में निधन, करीब 50 साल बजाज समूह के चेयरमैन रहे

राहुल बजाज ने पिछले साल अप्रैल में बजाय ऑटो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था. बजाज ऑटो भारतीय कारोबार खासकर ऑटोमोबाइल क्षेत्र में जानामाना नाम रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

Rahul Bajaj : राहुल बजाय लंबे समय तक बजाय समूह के अध्यक्ष रहे

नई दिल्ली:

Rahul Bajaj Passes Away : उद्योगपति राहुल बजाज का शनिवार को पुणे में निधन हो गया. वो 83 वर्ष के थे. राहुल बजाज करीब 50 सालों तक बजाज ग्रुप के चेयरमैन रहे थे. उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था. राहुल बजाज ने पिछले साल अप्रैल में बजाय ऑटो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था. बजाज ऑटो भारतीय कारोबार खासकर ऑटोमोबाइल क्षेत्र में जानामाना नाम रहा है. इसकी टैगलाइन यू जस्ट कांट बीट ए बजाज रही. उसके दोपहिया वाहन का ऐड हमारा बजाज भी काफी सुर्खियों में रहा.राहुल बजाज ने 1965 में बजाज ग्रुप की जिम्मेदारी संभाली थी. बजाज ग्रुप की ओर से साझा की गई जानकारी में कहा गया है कि बेहद दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि राहुल बजाज अब हमारे बीच नहीं रहे. राहुल बजाज की पत्नी रूपा बजाज का पहले ही निधन हो चुका है. राहुल बजाज का निधन आज दोपहर में हुआ, उस वक्त परिवार के नजदीकी रिश्तेदार वहीं पर थे. 

राहुल बजाज ने सरकार की नीतियों के खिलाफ उठाई आवाज, कहा 'कारोबारी अपनी बात कहने से डरते हैं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राहुल बजाज के निधन पर दुख जताया है और उनके उद्योग जगत को दिए गए योगदान को याद किया है. पीएम मोदी ने कहा कि कारोबार के अलावा सामुदायिक सेवा के प्रति भी बजाज समर्पित रहे. 

Advertisement

उद्योगपति किरण मजूमदार शॉ ने राहुल बजाज के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि ये बेहद दुखद समाचार है. वो मेरे करीबी मित्र थे और मैं उनकी कमी बहुत महसूस करूंगी. देश ने अपने एक महान सपूत को खो दिया है. 

Advertisement
Advertisement

राहुल बजाज की अगुवाई में ही बजाज ऑटो का टर्नओवर 7.2 करोड़ रुपये से 12 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचा. इसके साथ वो दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की शीर्ष कंपनियों में शुमार हो गई. 90 के दशक में बजाज ग्रुप का हमारा बजाज विज्ञापन घर-घर तक बेहद चर्चित रहा. बजाज को साल 2001 में उद्योग जगत में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया था.

Advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि उद्योगपति राहुल बजाज का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.उद्धव ठाकरे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बजाज के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि देश के औद्योगिक विकास में उनके योगदान की कोई मुकाबला नहीं था. राहुल बजाज का अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी उनके निधन पर शोक जताया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने भी कारोबारी राहुल बजाज के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने राहुल बजाज के साथ उनकी करीब 40 साल तक दोस्ती को भी याद किया है.

Topics mentioned in this article