"केजरीवाल के नाम पर पड़ता है AAP को वोट, वो सबसे बड़े नेता" : विकेंद्रीकरण के सवाल पर बोले राघव चड्ढा

राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सबसे कद्दावर नेता अरविंद केजरीवाल हैं. पार्टी को दिल्‍ली में अरविंद केजरीवाल के नाम पर वोट पड़ा था. साथ ही उन्‍होंने कहा कि पंजाब और गुजरात में भी आम आदमी पार्टी को अरविंद केजरीवाल के नाम पर वोट पड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

राघव चड्ढा ने कहा कि केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस को लोग अपनाना चाहते हैं.

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी एक आंदोलन से निकली पार्टी है. आंदोलन के वक्‍त लगातार सत्ता के विकेंद्रीकरण की खूब बातें हुई थी, हालांकि अब एमसीडी के चुनाव हो या फिर विधानसभा के हर जगह दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का नाम ही छाया रहता है. इसे लेकर साड्डा पंजाब कॉन्‍क्‍लेव में पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा कि आम आदमी पार्टी को केजरीवाल के नाम पर वोट पड़ता है और केजरीवाल पार्टी के सबसे कद्दावर नेता हैं. 

राघव चड्ढा ने विकेंद्रीकरण के सवाल पर कहा कि आप एक कैंपेन की स्‍टाइल ऑफ गवर्नेंस से तुलना कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सबसे कद्दावर नेता अरविंद केजरीवाल हैं. आम आदमी पार्टी को दिल्‍ली में वोट अरविंद केजरीवाल के नाम पर पड़ा था, आम आदमी पार्टी को वोट पंजाब में अरविंद केजरीवाल के नाम पर पड़ा था और गुजरात में भी आम आदमी पार्टी को वोट अरविंद केजरीवाल के नाम पर पड़ा था. अरविंद केजरीवाल हमारी सबसे बड़ी संपत्ति हैं. कोई भी समझदार राजनीतिक दल उन्‍हें पूरी तरह से सामने रखकर ही चुनावी जंग में जाएगी. 

राघव चड्ढा से जब कहा गया कि बीजेपी भी पीएम मोदी को अपनी सबसे बड़ी संपत्ति बताती है तो उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने इलेक्‍शन कैंपेन को जैसे चलाती है, वैसे चलाए. हमें अपने कैंपेन को चलाने की आजादी है. 

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की पहचान दिल्‍ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने जो काम करके दिखाया है, उससे है. दिल्‍ली में एक केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस दिल्‍ली में ईजाद हुआ है, जिसमें सबको अच्‍छी शिक्षा, अच्‍छा इलाज, सब मिलता है, इसी मॉडल के आधार पर हम खड़े हैं और यही मॉडल लेकर हम अलग-अलग राज्‍यों में जाते हैं. 

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी और गुजरात से गुवाहाटी तक हर जगह लोग अरविंद केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस को लेकर बहुत उत्‍सुक हैं, उसे देखना चाहते हैं, समझना चाहते हैं और अपनाना चाहते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* "मंत्रियों और सांसदों को मिलने वाली 'रेवड़ियां' बंद करें, जनता का नहीं", NDTV से बोले सांसद राघव चड्ढ़ा
* "भगवंत मान और राघव का क्या रिश्ता है, उसकी चिंता छोड़ दें": कैप्टन अमरिंदर सिंह को राघव चड्ढा का जवाब
* "सीमावर्ती राज्य होने से पंजाब की चुनौतियां अलग"; कानून व्यवस्था पर उठते सवाल के जवाब में DGP गौरव यादव

Advertisement
Topics mentioned in this article