गुजरात विधानसभा चुनाव में AAP सांसद राघव चड्ढा को मिल सकती है अहम जिम्‍मेदारी : सूत्र

दिल्‍ली और पंजाब में सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए गुजरात, अगला बड़ा टारगेट है, जहां इस वर्ष के अंत में चुनाव होने हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
AAP सांसद राघव चड्ढा को गुजरात का सह प्रभारी बनाया जा सकता है
नई दिल्‍ली:

Gujarat Assembly Elections 2022: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को अब गुजरात में अहम ज़िम्मेदारी मिल सकती है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राघव को गुजरात का सह प्रभारी बनाया जा सकता है. वे इस इस समय पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की सलाहकार समिति के अध्यक्ष हैं. इससे पहले राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी (AAP) के पंजाब विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी थे. गुजरात राज्‍य में इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) पूरी मजबूती से उतरने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के अनुसार, प्रचार अभियान के लिए किसी बड़े युवा लीडर को उतारने की योजना पार्टी बना रही है. ऐसी चर्चाएं है कि सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) वह शख्‍स हो सकते हैं.

बता दें, चड्ढा की इस साल की शुरुआत में पंजाब में आम आदमी पार्टी की धमाकेदार जीत में भी अहम भूमिका रही थी. उन्‍होंने दिल्ली और पंजाब, दोनों ही में अहम पदों पर काम किया है और पार्टी में उन्हें युवा पीढ़ी के बीच काफी लोकप्रिय चेहरे के रूप में देखा जाता है.फिलहाल दिल्‍ली और पंजाब में सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए गुजरात, अगला बड़ा टारगेट है, जहां इस वर्ष के अंत में चुनाव होने हैं. 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल में गुजरात राज्‍य के कई दौरे किए है और सभी के लिए नौकरी, मुफ्त बिजली-पानी  और स्‍वास्‍थ्‍य-शिक्षा क्षेत्रों में सुधार के वादे करते हुए लोगों ने लुभाने की कोशिश की है. यही नहीं, आम आदमी पार्टी ने ग्राम प्रधानों के लिए निश्चित वेतन का भी ऐलान किया है. दरअसल, केजरीवाल गुजरात में अपनी पार्टी को सत्‍तारूढ़ बीजेपी के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देख रहे हैं. अभी तक यह स्‍थान कांग्रेस को हासिल रहा है. 

जानकारी के अनुसार, राज्य इकाई के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "ऐसे लोग हैं जो राज्य में भाजपा का शासन नहीं चाहते और उन्हें कांग्रेस को भी वोट देना पसंद नहीं है. हमें उनका वोट हासिल करना है क्योंकि हम राज्य में बीजेपी का एकमात्र विकल्प हैं." यह अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि गुजरात  में AAP किसको अपने 'चेहरे' के तौर पर पेश करेगी. गुजरात ऐसा राज्‍य है जहां बीजेपी पिछले तीन दशक से सत्‍ता में है. बार-बार यह सवाल पूछे जाने के बावजूद केजरीवाल और उनके प्रमुख नेताओं ने इस सवाल पर चुप्‍पी साध रखी है.

भगत सिंह की जयंती पर दिल्ली सरकार लगाएगी रक्तदान शिविर

Featured Video Of The Day
Delhi News: दिल्ली में टीन वाले स्कूल? HC ने क्या कहा? | Sumit Awasthi | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article