मंगल मिशन में हिंदू पंचांग के इस्तेमाल पर R Madhavan के बयान से हैरान हुए ट्विटर यूजर्स, जमकर किया ट्रोल

माधवन ने 'रॉकेटरी : द नम्बी इफेक्ट' में अभिनय करने के अलावा इसका निर्देशन भी किया है और फिल्म की पटकथा भी लिखी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मंगल मिशन में हिंदू पंचांग के इस्तेमाल पर R Madhavan के बयान से हैरान हुए ट्विटर यूजर्स
नई दिल्ली:

फिल्म 'रॉकेटरी : द नम्बी इफेक्ट' ('Rocketry: The Nambi Effect') को लेकर अभिनेता आर माधवन ( R Madhavan) इस समय काफी चर्चा में हैं. वह इस फिल्म का निर्देशन भी कर रहे हैं. हालांकि, हाल ही में उनकी एक टिप्पणी की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है. दरअसल, उन्होंने कहा है कि इसरो ने अपने मंगल मिशन के दौरान पीएसलीवी C-25 रॉकेट (PSLV C-25 rocket) को लॉन्च करने और उसे मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचाने में हिंदू पंचांग की मदद ली थी.

माधवन ने उक्त बातें तमिल में बोली हैं. संगीतकार टी एम कृष्णा ने अभिनेता माधवन की इस टिप्पणी पर निराशा जताई है. उन्होंने अपने ट्वीट में अभिनेता का वीडियो और इसरो की वेबसाइट का एक लिंक भी साझा किया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अभिनेता की इस ट्वीट पर अपनी नाराजगी जताई है. एक यूजर्स ने ट्वीट किया, ' यह देखकर बहुत निराशा हुई, जो कभी तमिल रोमांटिक फिल्मों का पोस्टर बॉय हुआ करता था और अब व्हाट्सएप अंकल बन गया है.

Advertisement
Advertisement

वहीं एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, 'मंगलयान मिशन इसरो की उपलब्धि थी न कि कोई कॉमेडी. माधवन ने 'रॉकेटरी : द नम्बी इफेक्ट' में अभिनय करने के अलावा इसका निर्देशन भी किया है और फिल्म की पटकथा भी लिखी है.

Advertisement

यह फिल्म भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नम्बी नारायणन के जीवन पर आधारित है, जिन पर जासूसी का झूठा आरोप लगाया गया था. 'रॉकेटरी : द नम्बी इफेक्ट' एक जुलाई को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
National Herald Case है क्या? जिसमें Sonia Gandhi और Rahul Gandhi आरोपी है | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article