पूर्व सांसद राकेश सिन्हा ने भारत के विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार मानते हुए कहा कि उस समय अगर जिन्ना और माउंटबेटन के सामने कांग्रेस ने सरेंडर ना किया होता तो विभाजन नहीं होता। दरअसल, एनसीईआरटी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर विशेष मॉड्यूल जारी किया, जिसमें देश के विभाजन के लिए तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया गया. एनसीईआरटी के इस मॉड्यूल पर राजनीति भी तेज हो गई है. विपक्ष का दावा है कि इतिहास में पीछे जाने से कुछ भी हासिल नहीं होगा; बल्कि, वर्तमान की परिस्थितियों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए.
मुंबई के व्यवसायी से निवेश के नाम पर ठगे 5.24 करोड़ रुपये, चार लोग गिरफ्तार
दुबई स्थित एक कथित निवेश कंपनी के अधिकारी बनकर मुंबई के एक व्यवसायी से 5.24 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में चार साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. यहां एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों द्वारा पीड़ित को दुबई बुलाए जाने पर उसे पता लगा कि ऐसी कोई कंपनी अस्तित्व में ही नहीं है, जिसके बाद धोखाधड़ी का यह मामला सामने आया.
अधिकारी के अनुसार, जांच में पता लगा है कि देश के विभिन्न हिस्सों से हाल में पकड़े गए इन आरोपियों ने बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, पुणे और केरल में लोगों से 65 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के लिए इसी तरीके का इस्तेमाल किया था.
मंडोली जेल नंबर 15 वार्ड में गैंगस्टर सालमन त्यागी ने आत्महत्या की
मंडोली जेल नंबर 15 वार्ड में गैंगस्टर सालमन त्यागी ने आत्महत्या कर ली है. जेल प्रशाशन को त्यागी एक चादर से लटका मृत मिला. मकोका मामले में बंद सालमन त्यागी को दोषी करार दिया गया था. सालमन त्यागी पर हत्या रंगदारी आर्म्स एक्ट जैसे दर्जनों मामले दर्ज थे.
शिमला के विकासनगर में बडा लेंडसलाइड , NH-5 बन्द हुआ
शिमला के विकासनगर में लैंडस्लाइड, नेशनल हाईवे 5 पर यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया. ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है. लैंडस्लाइड 100 मीटर के हिस्से पर गिरा हुआ है. हाइवे को खोलने का काम तेजी से चल रहा है शिमला में रुक रुक बारिश भी हो रही हैं.
प्रधानमंत्री 17 अगस्त को दिल्ली में 11,000 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री 17 अगस्त को दिल्ली में 11,000 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
ये परियोजनाएं मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी प्रदान करने और दिल्ली में भीड़भाड़ कम करने में मदद करेंगी.
हर्षिल में बनी झील से तेजी से निकाला जा रहा है पानी
हर्षिल में बनी झील को ओर खोला गया, जिससे पानी तेजी से निकल रहा है. SDRF, NDRF और UJVNL विभाग मिलकर झील का एक ओर चैनल खोलकर पानी को निकाल रहे हैं.
अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को ढूंढने खुद सड़क पर उतरे भाजपा सांसद!
अमरावती में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले पर भाजपा सांसद अनिल बोंडे खुद सड़कों पर जांच-पड़ताल करने उतरे . सांसद अनिल बोंडे ने ख़ुद वाहनों की जांच की. नागपुर हाईवे पर ऑटो रिक्शा में व्यावसायिक परिसरों में मजदूरी के लिए जा रहे कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. आरोप लग रहे हैं की कुछ व्यावसायिक परिसरों में कथित तौर पर अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए मज़दूर के तौर पर काम कर रहे हैं.
रविवार को होगी बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक
बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक रविवार को होने वाली है. बीजेपी मुख्यालय में ये बैठक शाम को होगी. इस दौरान उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर चर्चा होगी. एनडीए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार तय करने के लिए अधिकृत कर चुका है. 21 अगस्त उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पर्चा भरने का अंतिम दिन. विपक्ष से भी बात की जाएगी
ईडी ने तमिलनाडु के मंत्री पेरियासामी से जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी की
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु के मंत्री आई. पेरियासामी और उनके परिवार से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की. ये छापे चेन्नई के ग्रीनवेज रोड स्थित उनके आवास, तिरुवल्लीकेनी के विधायक गेस्ट हाउस, और मदुरै व डिंडीगुल में उनकी संपत्तियों पर किए गए. ये तलाशी संदिग्ध धन शोधन और अवैध वित्तीय लेनदेन की जांच का हिस्सा हैं.
इस कार्रवाई के दौरान तनाव तब पैदा हो गया है जब मंत्री के ग्रीनवेज रोड स्थित घर के पास लोगों ने शुरुआत में ईडी अधिकारियों को परिसर में प्रवेश करने से रोका था.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला चसोती गांव पहुंचे
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला किश्तवाड़ जिले के चसोती गांव पहुंचे. जहां भारतीय सेना के जवानों से हाल ही में आई बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी ली. नुकसान की सीमा को समझने के लिए वर्चुअल रियलिटी हेडसेट का उपयोग किया गया.
राष्ट्रपति ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके स्मारक 'सदैव अटल' पर पुष्पांजलि अर्पित की.
नोएडा के इस्कॉन मंदिर में 5 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
जन्माष्टमी के मौके पर नोएडा के इस्कॉन मंदिर में इस बार करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है. मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है, जबकि नोएडा पुलिस ने सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय थाने की पुलिस भारी संख्या में तैनात रहेगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
मुंबई में भूस्खलन से 2 लोगों की मौत
मुंबई के विक्रोली (पश्चिम) में जनकल्याण सोसाइटी, वर्षा नगर, विक्रोली पार्क साइट में भूस्खलन से 2 लोगों की मौत और 2 घायल हुए: बीएमसी
बीड जिले में बारिश के बीच ज़िला अस्पताल की जर्जर छत का प्लास्टर गिरा
महाराष्ट्र के बीड जिले में बारिश के बीच ज़िला अस्पताल की जर्जर छत का प्लास्टर गिर गया. इस हादसे में एक मरीज़ मामूली रूप से घायल हुआ है. ज़िला अस्पताल की इमारत ख़तरनाक स्थिति में है.
महाराष्ट्र के वाशिम जिले के रिसोड और मालेगांव तालुकाओं के कुछ गांव बाढ़ से प्रभावित
महाराष्ट्र के वाशिम जिले के रिसोड और मालेगांव तालुकाओं के कुछ गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. कल शाम से ही भारी बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण बोरखेड़ी-गणेशपुर, खंडाला-वाघी, केनवाड़-गणेशपुर मार्ग कुछ देर के लिए बंद हो गए. जबकि पचम्बा गांव के पास नवनिर्मित पुल बह गया. पचम्बा-गणेशपुर मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है. बाढ़ ने जिले की हल्दी और सोयाबीन की फसलों को बुरी तरह प्रभावित किया.