सरकार नहीं चाहती कि LOP... पुतिन के भारत दौरे पर राहुल गांधी, BJP ने दिया जवाब

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भारत को अपनी सुविधा और फायदे के हिसाब से काम करना चाहिए, और किसी के दबाव में आकर कुछ खरीदने या छोड़ने का फैसला नहीं करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि सरकार विदेश से आए प्रतिनिधियों को विपक्षी नेताओं से मिलने से रोकती है.
  • कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर परंपरागत प्रोटोकॉल न निभाने और विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया है.
  • राज्यसभा नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भारत को विदेश नीति में देशहित को प्राथमिकता देनी चाहिए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार को दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं. इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने विदेश से आने वाले डेलिगेट्स से कहा है कि वे विपक्ष के नेता (एलओपी) से न मिलें. पुतिन की भारत यात्रा पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "भारत के संबंध सबके साथ हैं. विपक्ष का नेता एक दूसरा परिप्रेक्ष्य देता है. भारत का हम भी प्रतिनिधित्व करते हैं. सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष के लोग बाहर के लोगों से मिलें."

'परंपरा को फॉलो नहीं करते'

राहुल गांधी ने आगे कहा कि बाहर से आने वाले डेलिगेशन के साथ एलओपी की मीटिंग होती है, ये ट्रेडीशन है, जो हमेशा से होता आया है. लेकिन, वर्तमान सरकार बाहर से आने वाले डेलिगेट्स से कहती है कि एलओपी से न मिलें. ये हर बार किया जा रहा है. हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व सिर्फ सरकार नहीं, विपक्ष भी करता है, फिर भी सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष बाहर के लोगों से मिले. केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय परंपरा को फॉलो नहीं करते हैं.

प्रियंका गांधी ने भी दिया साथ

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी वर्तमान सरकार पर प्रोटोकॉल को तोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "ये प्रोटोकॉल है कि विदेश से आए डेलिगेट्स एलओपी से मिलते हैं. लेकिन, सरकार की नीतियां ऐसी हैं कि वे किसी और की आवाज उठने ही नहीं देना चाहते, किसी और का पक्ष सुनना ही नहीं चाहते. विदेश से आए डेलिगेट्स हमेशा एलओपी से मिलते आए हैं, ये प्रोटोकॉल निभाया जाना चाहिए, वर्तमान सरकार बहुत असुरक्षित है."

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "भारत को अपनी सुविधा और फायदे के हिसाब से काम करना चाहिए, और किसी के दबाव में आकर कुछ खरीदने या छोड़ने का फैसला नहीं करना चाहिए. हमें जो कुछ करना है, वह देशहित में करना है."

कांग्रेस सांसद क्रेडिट पर पहुंचे

कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर ने कहा, "राष्ट्रपति पुतिन का दौरा बहुत जरूरी है और 23वां शिखर सम्मेलन भारत में होने वाला है. इसका क्रेडिट सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी को नहीं लेना चाहिए, क्योंकि रूस-भारत के बीच यह रिश्ता कई सालों से है, और यह एक मजबूत, भरोसेमंद पार्टनरशिप है. भारत-रूस रिश्ता मजबूत बना रहना चाहिए."

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, "मैं उनके भारत दौरे का स्वागत करता हूं. भारत के सोवियत यूनियन के साथ ऐतिहासिक संबंध रहे हैं, और रूस के साथ भी हमारे बहुत मजबूत संबंध हैं. हमें रूस के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करना चाहिए."

Advertisement

सीपीआईएम और आरजेडी क्या बोले

सीपीआई(एम) सांसद अमराराम ने कहा, "भारत और रूस के बीच अच्छे संबंध रहे हैं और रूस ने भारत को काफी मदद दी है, जिससे आजादी के बाद कई संस्थानों को बनाने में बहुत बड़ा योगदान मिला है. लेकिन, भारत से रूस पढ़ने और रोजगार करने गए सैकड़ों लोगों को फौज में भर दिया गया, जो गलत बात है. देश की सरकार को इस मुद्दे पर निश्चित रूप से चर्चा करनी चाहिए."

राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "मुझे लगता है कि इस दौरे को बहुत उत्साह से देखा जा रहा है, और हमें इसके नतीजों का इंतजार करना चाहिए. सबसे बड़ा ऐतिहासिक संदर्भ यह है कि वैश्विक पटल पर उतार-चढ़ाव के बावजूद अगर कुछ देशों से प्रगाढ़ रिश्ता रहा है तो उसमें रूस है. इस नजरिए से चीजों को देखा जाना चाहिए. तीसरा मुल्क यह नहीं बताने की कोशिश करे कि इस रिश्ते में क्या हो और क्या न हो, किससे दूरी बनानी चाहिए और किससे नहीं बनानी चाहिए."

Advertisement

बीजेपी का जवाब

बीजेपी प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी के बयान पर कहा कि विश्व में भारत एक स्तंभ है. तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है. भारत को कोई Insecurity नहीं है , वो अपने आपको ज़्यादा करके आंक रहे हैं. बाहर जाते हैं तो जो मन में आता है, बोलते हैं. राहुल बोलते हैं कि भारत Dead Economy है. विदेश मंत्रालय का दायित्व होता है कि सरकार या अन्य के साथ मुलाक़ात करवाए. विदेशी Delegate तय करते हैं कि किससे मिलना है, MEA केवल Facilitate करता है. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना , मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम , मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम,न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर luxon से वो मुलाक़ात कर चुके हैं. जिन-जिन Delegation ने मिलने की इच्छा जताई, उनसे उनकी मुलाक़ात हुई. उसी दिन ऐसा कहा जिस दिन पुतिन जैसे नेता भारत आ रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: कोई पैरों में गिरा, कोई फफक पड़ा! महाराष्ट्र में टिकट कटा तो फूट पड़े नेता