बेटी को मां की मौत के बारे में पता नहीं, बेटा अभी भी कॉमा में... पुष्पा-2 भगदड़ के पीड़ित का इंटरव्यू

मृतक महिला के पति ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा, उनकी बेटी को उसकी मां की मौत के बारे में नहीं बताया गया है.उन्होंने कहा, "हमने उसे बताया है कि वह गांव गई है.उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्या हुआ."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

फिल्म 'पुष्पा 2: द राइज' के प्रीमियर पर भगदड़ में मारी गई महिला के पति ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि वह 4 दिसंबर की घटनाओं के लिए तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को दोषी नहीं ठहराते हैं और इस मामले में दर्ज पुलिस केस वापस लेने के लिए तैयार हैं. मृतक महिला के पति भास्कर ने बताया कि अल्लू अर्जुन द्वारा पूरा सपोर्ट मिल रहा है. एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि अभी बेटे की हालत नाजुक है, बेटा अभी भी कोमा में है और अस्पताल में भर्ती है, उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बेटे के इलाज के संबंध में अभिनेता से पूरा समर्थन मिला है.

भास्कर ने बताया कि बेटे की उम्र 8 साल है, वो पिछले 20 दिनों से कोमा में है. उसकी हालत बेहद खराब है. अस्पताल में कभी-कभी आंखें खोलता है और फिर बंद कर लेता है. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि वह किसी को नहीं पहचानता है. पिता ने बताया कि बेटा अल्लू अर्जुन का फैन है. उसकी जिद के कारण पत्नी को सिनेमाघर जाना पड़ा. इस कारण ये हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि ''हमें नहीं पता कि इलाज में कितना समय लगेगा.''

महिला के परिवार को 50 लाख रुपये सहायता दी

अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा-2' के निर्माताओं ने चार दिसंबर को यहां संध्या सिनेमाघर में फिल्म दिखाये जाने के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को सोमवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की. निर्माता नवीन यरनेनी उस अस्पताल में पहुंचे, जहां मृतक महिला के आठ वर्षीय बेटे का इलाज किया जा रहा है और परिवार को एक चेक सौंपा. उन्होंने महिला की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए संवाददाताओं से कहा कि चेक महिला के पति को सौंप दिया गया क्योंकि वह परिवार की मदद करना चाहते थे.

Advertisement

बेटी को नहीं पता कि मां नहीं रही

मृतक महिला के पति ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा, उनकी बेटी को उसकी मां की मौत के बारे में नहीं बताया गया है.उन्होंने कहा, "हमने उसे बताया है कि वह गांव गई है.उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्या हुआ."

Advertisement

अल्लू अर्जुन हर तरह से मदद कर रहे हैं

भास्कर ने कहा, अल्लू अर्जुन दूसरे दिन से उनका समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "हम किसी को दोष नहीं देना चाहते और इसे अपना दुर्भाग्य मानते हैं... हमें गिरफ्तारी के लिए दोषी ठहराया गया लेकिन हमारे पास लड़ने की ताकत नहीं है." .

Advertisement

अभिनेता, जिसे 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, परिवार द्वारा दायर मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है. गिरफ्तारी के बाद भास्कर ने कहा था, "मैं केस वापस लेने के लिए तैयार हूं.मुझे गिरफ्तारी की जानकारी नहीं थी और अल्लू अर्जुन का उस भगदड़ से कोई लेना-देना नहीं है जिसमें मेरी पत्नी की मौत हो गई."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: सभी पक्षों से राय ली गई है, Delhi Elections की वजह से जल्दबाजी नहीं: Jagdambika Pal