'अगले 24 घंटे में...': पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी

पप्पू यादव ने कहा कि सरकार को यह जरूर बताना चाहिए कि जेल के अंदर से कैसे धमकी मिल रही है. कभी विदेश से तो कभी देश के भीतर से यह धमकियां आखिर कौन लोग दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पिछले डेढ़ महीने से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है: पप्पू यादव
पूर्णिया:

बिहार की पूर्णिया सीट से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव को 24 घंटे के अंदर जान से मारने की धमकी मिली है. व्हाट्सएप पर यह धमकी दी गई है. मैसेज में एक बड़ा ब्लास्ट दिखाया गया है और 24 घंटे का समय दिया गया है. पप्पू यादव ने खुद इसकी जानकारी देते हुए आज पत्रकारों को बताया कि पिछले डेढ़ महीने से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है. उन्होंने कहा कि मैं धमकी की परवाह नहीं करता लेकिन कौन लोग धमकी दे रहे हैं, क्या मकसद है, किसके लिए काम कर रहे हैं, जेल के भीतर से धमकियां क्यों मिल रही है. यह जांच का विषय है.

आखिर कौन दे रहा धमकी

उन्होंने आगे कहा कि सरकार मेरी सुरक्षा करें या ना करें कम से कम लोगों के सामने यह जरूर बताएं कि आखिर धमकी क्यों मिल रही है. अगर सच बोलने की यही सजा है तो ऐसी सजा मैं हजार बार भुगतने के लिए तैयार हूं. मुझे जान की बिल्कुल ही परवाह नहीं है. लेकिन सरकार को यह जरूर बताना चाहिए कि जेल के अंदर से कैसे धमकी मिल रही है. कभी विदेश से तो कभी देश के भीतर से यह धमकियां आखिर कौन लोग दे रहे हैं. किसके शह पर यह सब हो रहा है.

बता दें निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये धमकियां मिल रही हैं. पप्पू यादव ये दावा भी कर चुके हैं कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने अपनी सुरक्षा घेरा बढ़ाने की मांग की थी. पप्पू यादव ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपने लिए 'वाई श्रेणी' की सुरक्षा बढ़ाकर 'जेड श्रेणी' करने की मांग की थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- यूपी में बाराती को चोर समझ खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो हो रहा वायरल

Featured Video Of The Day
Delhi: Rohini में BJP की परिवर्तन रैली, पार्टी कार्यकर्ताओं में दिखा गजब का उत्साह | PM Modi