1 month ago
पुरी:

ओडिशा के पुरी में गुंडिचा मंदिर के पास हुई भगदड़ की घटना पर माझी सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. डीसीपी बिष्णु पति और कमांडेंट अजय पाढ़ी को ड्यूटी में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है. वहीं, पुरी के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) का भी तबादला कर दिया गया है. चंचल राणा को नया जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है. वहीं, पिनाक मिश्रा को नए एसपी की जिम्मेदारी दी गई है. पुरी में रथ यात्रा के दौरान श्री गुंडिचा मंदिर के पास हुई दुखद भगदड़ में करीब तीन लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं. यह हादसा सुबह करीब 4:30 बजे हुआ. इस हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनमें दो महिलाएं, प्रभाती दास और बसंती साहू, शामिल हैं. इसके अलावा, 70 वर्षीय प्रेमकांत मोहंती की भी भगदड़ में जान गई है. तीनों खुरदा जिले के रहने वाले थे और रथ यात्रा के लिए पुरी आए थे.

Puri Rath Yatra LIVE Updates...

Jun 29, 2025 14:49 (IST)

पुरी के मंदिर में भगदड़ मचने का कारण बनी लापरवाही और कुप्रबंधन अक्षम्य: खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को कहा कि वह ओडिशा के पुरी में एक मंदिर के पास भगदड़ मचने की घटना से बहुत दुखी हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि “लापरवाही व कुप्रबंधन” के कारण यह घटना हुई, जो माफी के लायक नहीं है.

Jun 29, 2025 14:48 (IST)

'भगदड़ के लिए भगवान जगन्नाथ के भक्तों से क्षमा मांगता हूं'

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को पुरी में एक मंदिर के पास भगदड़ के लिए भगवान जगन्नाथ के भक्तों से क्षमा मांगी. इस घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार तड़के श्री गुंडिचा मंदिर के पास हुई भगदड़ में करीब 50 अन्य लोग घायल भी हुए हैं. माझी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘मैं और मेरी सरकार सभी जगन्नाथ भक्तों से क्षमा मांगते हैं। हम भगदड़ में अपनी जान गंवाई वाले श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं... महाप्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना करते हैं कि वे उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’

Featured Video Of The Day
Rakshabandhan पर Tejashwi Yadav की बहनों से 'Extra राखी' की अपील, Bihar Election की सियासी चाल?
Topics mentioned in this article