ओडिशा और पुरी में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए भगवान जगन्नाथ मंदिर के अधिकारियों ने रविवार को घोषणा की कि 12वीं सदी का यह मंदिर 15 जून तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा. ओडिशा सरकार द्वारा राज्य में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद पांच मई से ही यह विश्व प्रसिद्ध मंदिर बंद है. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने एसजेटीए के प्रशासक डॉ. कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में मंदिर को 15 जून तक बंद रखने का निर्णय किया. बैठक में पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा भी मौजूद थे. बैठक में परिस्थतियों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर मानक संचालन प्रक्रिया की समीक्षा करने का भी निर्णय किया गया.
OJEE 2021: कोरोना के कारण आगे बढ़ी रजिस्ट्रेशन की तारीख, 15 जून तक भरें फॉर्म
ओडिशा में कोविड-19 के 11,732 और मरीज सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर रविवार को 6,12,224 पर पहुंच गए जबकि 19 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2,313 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 का उपचार करा रहे लोगों की संख्या बढ़कर 1,07,403 हो गई है. उन्होंने बताया कि 11,732 नए मामलों में से 6,569 मामले विभिन्न पृथक केंद्रों से सामने आए और बाकी के मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए. खुर्दा में सबसे अधिक 1,710 नए मामले आए. इसके बाद कटक में 810 और अंगुल में 700 मामले आए.
दिल्ली और कर्नाटक सहित कई अन्य राज्य ग्लोबल टेंडर के जरिए करेंगे वैक्सीन की खरीदी
तीस जिलों में से केवल गजपति और कंधमाल में 100 से कम नए मामले आए. खुर्दा में चार लोगों ने जान गंवाई, अंगुल तथा रायगढ़ में तीन-तीन, नुआपड़ा तथा सुंदरगढ़ में दो-दो लोगों ने जान गंवाई. गजपति, केंद्रपाड़ा, नबरंगपुर, नयागढ़ और पुरी जिलों में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत हो गई. इसके अलावा राज्य में 53 कोविड-19 मरीजों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई.
12 राज्यों में कोरोना के एक लाख से अधिक एक्टिव केस: स्वास्थ्य मंत्रालय