पुरी में प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान उमड़ी भारी भीड़, 300 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ी

तीर्थ नगरी पुरी के ग्रैंड रोड पर रथ यात्रा के दौरान रथ खींचने समारोह में काफी ज्यादा संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हो गए थे. इसी दौरान अत्यधिक भीड़ और गर्मी के कारण कई श्रद्धालुओं की तबीयत खराब हो गई .

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ओडिशा के पुरी में शुक्रवार को प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जा रही है.
  • रथ खींचने के दौरान अत्यधिक भीड़ से सैकड़ों श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई.
  • रथ को गुंडिचा मंदिर की ओर खींचने का प्रयास करते समय कई लोग बीमार हुए.
  • कम से कम 8 श्रद्धालुओं की हालत बिगड़ने पर जिला मुख्यालय अस्पताल भेजा गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ओडिशा के पुरी में शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान अत्यधिक भीड़ के कारण 300 से ज्यादा श्रद्धालुओं की तबीयत खराब हो गई. इनमें से कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. कम से कम 8 श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने पर जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया. 

बताया जा रहा है कि तीर्थ नगरी के ग्रैंड रोड पर रथ यात्रा के दौरान रथ खींचने के लिए काफी ज्यादा संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हो गए थे. इसी दौरान अत्यधिक भीड़ के कारण कई श्रद्धालुओं की तबीयत खराब हो गई. यह घटना उस समय हुई, जब भगवान बलभद्र के तालध्वज रथ को खींचने का काम शुरू हुआ. 

पुरी रथ यात्रा में तबीयत खराब होने पर कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

बताया जा रहा है कि अपनी भक्ति और भावना के कारण हजारों भक्त एकसाथ तालध्वज रथ की रस्सी को छूने के लिए दौड़ पड़े. भीड़ ने रथ को लगभग ढाई किलोमीटर दूर गुंडिचा मंदिर की तरफ खींचने का प्रयास किया, उसी दौरान गर्मी और भीड़ की वजह से कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई.

सूत्रों के मुताबिक, जिन श्रद्धालुओं की तबीयत खराब हुई थी, उन्हें हाईटेक अस्पताल, हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) में ले जाया गया. करीब 68 श्रद्धालुओं को ओपीडी में उपचार दिया गया. कम से कम 8 श्रद्धालुओं की हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) ले जाया गया है.

Featured Video Of The Day
Kanpur में 'Love Jihad' का खौफनाक मामला! Facebook Friend बना ‘Baby Raja’, सच्चाई जानकर उड़े होश
Topics mentioned in this article