सिद्धू मूसे वाला मर्डर केस के बीच एक और पंजाबी सिंगर को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा की गुहार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, धमकी मिलने के बाद मनकीरत ओलक ने पंजाब पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. बताया जाता है कि बंबीहा गैंग की तरफ से यह धमकी  पिछले महीने अप्रैल में दी गई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्‍ली:

सिंगर सिद्दू मूसे वाला मर्डर (Sidhu Moose Wala Murder case) की चर्चाओं के बीच पंजाबी गायक मनकीरत औलख (Mankirt Aulakh) को भी जान से मारने की धमकी मिली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, धमकी मिलने के बाद औलख ने पंजाब पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. बताया जाता है कि बंबीहा गैंग की तरफ से यह धमकी  पिछले महीने अप्रैल में दी गई थी. औलख को कथित तौर पर देविंदर बंबीहा की अगुवाई वाले गिरोह से धमकी मिली है. देविंदर वर्ष 2016 में पंजाब पुलिस के एक एनकाउंटर में मारे जाने से पहले चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में जबरन वसूली रैकेट चलाता था. इसके बाद से  सहयोगी दिलप्रीत और सुखप्रीत उर्फ बुद्धा  जेल के अंदर से यह गैंग चला रहे हैं.

बताया जाता है कि दिल्‍ली के रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट, जिसमें गैंगस्‍टर जितेंद्र गोगी की हत्‍या की गई थी, बंबीहा गैग की ओर से ही प्‍लान किया गया था. गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की रविवार को पंजाब के मानसा में अपनी एसयूवी से सफर करते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.  मूसेवाला को एक स्वचालित असॉल्ट राइफल से 30 गोलियां मारी गई थीं.मूसे वाला ने इस साल के शुरुआत में कांग्रेस के टिकट पर पंजाब का विधानसभा चुनाव लड़ा था.

पंजाब पुलिस ने मूसे वाला मर्डर मामले में मनप्रीत नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया, उसे कल उत्तराखंड से पकड़ा गया था. मनप्रीत को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. मूसे वाला का अंतिम संस्कार आज उनके गांव में किया गया. अंतिम संस्कार के लिए उनके गांव में भारी भीड़ जमा हुई थी, इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए थे. 

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* "हनुमान जन्मस्थान पर शास्त्रार्थ से पहले संतों के बीच विवाद, बैठने की जगह को लेकर बखेड़ा
* गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल दो जून को बीजेपी में होंगे शामिल : सूत्र
* "राजस्थान: राज्यसभा चुनाव में बड़ा गेम प्लान, अब कांग्रेस का खेल बिगाड़ेंगे मीडिया बैरन सुभाष चंद्रा

Advertisement

Sidhu Moose Wala murder Case: सदमे में हैं लोग, क्या कह रहे हैं सिद्धू के फैंस?


Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी