पंजाब : हाईकोर्ट से महिला पत्रकार को मिली अंतरिम जमानत, एडिटर्स गिल्‍ड ने भी की थी छोड़ने की मांग

एडिटर्स गिल्ड ने एक बयान में कहा कि महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बिना एक पुलिसकर्मी उन्हें एक कार में ले गया, जो कानून के खिलाफ है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गिरफ्तारी के बाद महिला पत्रकार को जमानत मिल गई है.
नई दिल्‍ली :

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) से एक निजी टीवी चैनल की पत्रकार भावना किशोर को अंतरिम जमानत मिल गई है. उन्‍हें पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने एक कथित एक्‍सीडेंट के मामले में गिरफ्तार किया था. हालांकि पंजाब पुलिस द्वारा उन्‍हें हिरासत में लिए जाने को लेकर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (Editors Guild of India) ने शनिवार को चिंता व्यक्त की और उन्‍हें तत्काल रिहा करने की मांग की थी. भावना किशोर पंजाब में अपने चैनल के लिए रिपोर्टिंग के लिए गई थीं, वहां कथित दुर्घटना के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. 

गिल्ड ने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा कि महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बिना एक पुलिसकर्मी उन्हें एक कार में ले गया, जो कानून के खिलाफ है. साथ ही इस बयान में कहा गया है कि लुधियाना पुलिस थाने में रिपोर्टर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी "कुछ ज्यादा और अनुचित जल्दबाजी वाली" प्रतीत होती है. 

गिल्ड ने कहा, "EGI ने पंजाब सरकार से पत्रकार को रिहा करने और अपनी पुलिस को स्थापित प्रक्रियाओं का पालन करने का निर्देश देने का आग्रह किया.''

इसमें कहा गया है कि रिपोर्टर एक अपना कार्य कर रही थीं, कानून प्रवर्तन एजेंसियों को गिरफ्तार करने और बाद में प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में उचित संयम बरतना चाहिए था. 

कई संगठनों ने की निंदा

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया सहित कई संगठनों ने रिपोर्टर, उनके कैमरापर्सन और उनकी कार के चालक की गिरफ्तारी की निंदा की है. पीसीआई ने रिपोर्टर की गिरफ्तारी को 'एक पत्रकार के अधिकारों पर ज़बरदस्त हमला' करार दिया. 

Advertisement

आरोपों को वापस लेने की मांग

इसमें कहा गया है, ‘‘हम पंजाब पुलिस द्वारा रिपोर्टर के खिलाफ लगाए गए फर्जी और असंतुलित आरोपों को तत्काल वापस लेने की मांग करते हैं और इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप की मांग करते हैं. ''

ये भी पढ़ें :

* पहली बार पंजाब विकास की बुलंदियों को छू रहा : अरविंद केजरीवाल
* मुख्तार अंसारी के बेटे ने शूटिंग के नाम पर विदेशों से मंगवाए हथियार, यूपी STF का खुलासा
* पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल बीजेपी में शामिल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली की 45 फीसदी Middle Class आबादी इस बार किसके साथ जाएगी | Hot Topic