पंजाब: लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से जुड़े तीन लोग गिरफ्तार

डीजीपी ने बताया कि खुफिया जानकारी मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के साथी बठिंडा, मोहाली और आसपास के इलाकों में लक्षित हत्याओं को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसके आधार पर पुलिस ने एक अभियान शुरू किया और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए मौड़ चौक पर नाकाबंदी की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चंडीगढ़:

पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मौड़ मंडी के नवी बस्ती निवासी करणदीप सिंह उर्फ ​​कन्नू, बठिंडा के कोट शमीर गांव निवासी रघुवीर सिंह और कुलविंदर सिंह उर्फ ​​बिट्टू के रूप में हुई है.

पंजाब पुलिस की 'काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई)' इकाई, बठिंडा ने बठिंडा पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में तीन लोगों को गिफ्तार किया और राज्य में संभावित लक्षित हत्याओं को टाल दिया. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि ये लोग गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से जुड़े हुए थे.

डीजीपी ने बताया कि खुफिया जानकारी मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के साथी बठिंडा, मोहाली और आसपास के इलाकों में लक्षित हत्याओं को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसके आधार पर पुलिस ने एक अभियान शुरू किया और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए मौड़ चौक पर नाकाबंदी की.

उन्होंने कहा कि तीनों अपनी कार में मौड़ से बठिंडा की ओर जा रहे थे और इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. डीजीपी ने बताया कि पुलिस ने उनके कब्जे से तीन पिस्तौल (जिनमें एक 9 एमएम पिस्तौल और दो .32 बोर पिस्तौल शामिल हैं) के अलावा छह कारतूस और छह मैगजीन बरामद कीं तथा उनकी कार को भी जब्त कर लिया.

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी कन्नू लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में था और बरामद किए गए हथियारों का इस्तेमाल लक्षित हत्याओं के लिए किया जाना था. यादव ने कहा, 'इस मामले में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए जांच जारी है.'

ये भी पढे़ं:- 
Exclusive : वही गैंग, वही तरीका - पहले बिहार सिपाही, फिर टीचर भर्ती और अब NEET पेपर कराए लीक, और भाग गया नेपाल

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BPSC Protest: BPSC छात्रों के समर्थन में Pappu Yadav के समर्थकों का Rail Roko, किया चक्काजाम | Bihar