पंजाब: अमृतसर एयरपोर्ट को उड़ाने की दी धमकी, अज्ञात युवकों ने फोन पर दी धमकी

पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अज्ञान ने फोन कर एयरपोर्ट पर ये धमकी दी. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. फिलहाल कॉल करने वाले शख्स के नंबर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अज्ञान ने फोन कर एयरपोर्ट पर ये धमकी दी. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. फिलहाल कॉल करने वाले शख्स के नंबर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. इससे पहले पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था. यह गिरफ्तारी तमिलनाडु से की गई थी. 

स्वर्ण मंदिर को भी मिल चुकी है धमकी

पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया था. दरअसल 14 जुलाई से अब तक करीब पांच धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे. इनमें से कुछ ईमेल में कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी धमकाया गया था. हालांकि इन तमाम धमकियों के बीच सांसद गुरजीत सिंह औजला स्वर्ण मंदिर पहुंचे और मत्था टेका.

पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

औजला ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा के लिए स्थायी और प्रभावी उपाय करने की मांग कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की धमकियों को रोका जा सके. धमकी मिलने के बाद स्वर्ण मंदिर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और श्रद्धालुओं की गहन जांच की जा रही है. पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankar Resignation | 'कामना करता हूं...', जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोले PM Modi