पंजाब के संगरूर में गंजापन दूर करने लिए नीम हकीम ने लगाया ऐसा तेल, 30 लोगों लेने के देने पड़ गए

बालों का झड़ना एक सामान्य प्रक्रिया है. आमतौर पर एक दिन में एक इंसान के 50-100 बाल गिर जाते हैं और फिर से आ भी जाते हैं, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ अन्य शारीरिक प्रक्रियाओं की तरह, बालों का विकास धीमा हो जाता है. बाल पतले होने लगते हैं और कुछ रोम छिद्र पूरी तरह बंद होने से बालों की संख्या कम होती जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
कैंप में आए लोग एक तेल बेच रहे थे और दावा कर रहे थे कि इसे लगाने से गंजापन दूर हो जाएगा.
संगरूर:

सिर पर बाल दोबारा उगा देंगे, बस हमारा तेल लगाओ... ये वादा करते हुए न जाने कितने लोग बाल उगाने का तेल बेच रहे हैं. दिल्ली वाले सलमान भाई हो या पंजाब के संगरूर में गंजापन दूर करने का कैंप लगाने वाले लोग. ये सभी गंजे लोगों की भावनाओं के साथ खेलते हैं. लोग भी इनकी बातों में आकर तेल खरीद लेते हैं और उसके बाद अपनी ही सेहत से खिलवाड़ कर लेते हैं. आज के समय में दुनियाभर में गंजेपन का इलाज एक बड़ा व्यवसाय बन गया है. गंजेपन का शिकार हुए लोग बस यही सपना देखते हैं कि उनके सिर पर किसी तरह से बाल उग जाएं. ये उम्मीद कई बार उनपर ही भारी पड़ जाती है.

गंजेपन का इलाज एक बड़ा व्यवसाय

  • आज के समय में बाल झड़ने की समस्या आम हो गई है.
  • प्राकृतिक रूप से बाल झड़ने के बाद भी गंजेपन का इलाज आज एक बड़ा व्यवसाय बन गया है. 
  • यूरोप में 2010 और 2021 के बीच बाल प्रतिरोपण या ‘हेयर ट्रांसप्लांट' की सर्जरी में रुचि रखने वालों की संख्या में 240 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
  • तुर्किये इस सर्जरी के लिए इतना लोकप्रिय हो गया है कि कुछ कर्मचारियों ने तुर्की एयरलाइंस का नाम बदलकर ‘तुर्की हेयरलाइन्स' रख दिया है.

सिर पर निकले दाने

कुछ महीने पहले सलमान नाम के एक शख्स ने एक शिविर लगाया था और लोगों से कहा कि यहां आकर बस ये तेल लगा लें. आपके बाल फिर से ‘लहलहा' उठेंगे. सलमान के दावों पर लोगों को विश्वास हो गया. उन्होंने 'चमत्कारी' तेल सिर पर लगा लिया. गंजे लोगों को लगा अब तो उनके उड़ चुके बाल फिर से आ जाएं. लेकिन कुछ नहीं हुआ. उलटा सिर पर फोड़े निकल आए. ये खबर खूब सुर्खियों में रही. लेकिन फिर भी लोगों ने इससे सबक नहीं लिया.

तेल लगाने से आंखें हुईं लाल

संगरूर में हाल ही में गंजे लोगों के लिए एक शिविर लगाया गया. वादा किया गया कि हम जो तेल बेचते हैं उससे बाल उग जाते हैं. फिर क्या दोबारा से बाल उगाने की तमन्ना 30 लोगों पर भारी पड़ गई. गंजेपन से परेशान ये लोग तुंरत माता काली देवी पहुंच गए. जहां पर शिविर लगाया गया था. कैंप में आए लोग एक तेल बेच रहे थे और दावा कर रहे थे कि ये तेल लगाने से गंजापन दूर हो जाएगा.

Advertisement

गंजे लोगों ने अपने बालों में ये तेल लगा लिया. जब ये लोग घर पर पहुंचे तो इन्हें आंखों में तकलीफ होने ली. ये तकलीफ इतनी बढ़ गई कि इन्हें अस्पताल जाना पड़ा. इन लोगों की आंखों में सूजन आ गईं और तेज दर्द होने लगी. पीड़ित अपनी आंख तक नहीं खोल पा रहे थे. सरकारी अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में लोगों की संख्या बढ़ने लगी. डॉक्टर को पहले कुछ समय नहीं आया. बाद में उन्हें तेल का पता चला. सभी पीड़ितों को नेत्र विशेषज्ञ के पास भेज दिया गया. जहां उनका इलाज किया गया. वहीं ये खबर जब पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस एक्शन में आई. पुलिस ने जांच की और पाया कि कैंप के लिए प्रशासन से कोई मंजूरी नहीं ली गई थी. पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.

Advertisement

आखिर क्यों झड़ते हैं बाल

बालों का झड़ना एक सामान्य प्रक्रिया है. आमतौर पर एक दिन में मनुष्य के 50-100 बाल गिर जाते हैं और फिर से आ भी जाते हैं, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ अन्य शारीरिक प्रक्रियाओं की तरह, बालों का विकास धीमा हो जाता है. हमारे बालों को चमकदार बनाने वाले तेल का उत्पादन करने वाली वसा संबंधी ग्लैंड अपनी गतिविधियां कम कर देती हैं, जिससे बाल अपनी चमक खोने लगते हैं. कुछ बालों के रोमछिद्र का काम भी ढीला पड़ जाता है और बाल पतले होने लगते हैं और कुछ रोम छिद्र पूरी तरह बंद होने से बालों की संख्या कम होती जाती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमला करने वाले का एनकाउंटर, 24 घंटों में पुलिस ने सुलझाया केस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai के आरोपी Yakub Memon के भागने से लेकर लटकने तक की कहानी