पीलीभीत पहुंची पंजाब पुलिस, यूपी पुलिस से मांगी मदद; जानिए 3 खालिस्तानी आतंकियों का कैसे हुआ एनकाउंटर

आतंकियों के छिपे होने की सूचना पंजाब पुलिस की तरफ से यूपी पुलिस को दी गयी थी. सूचना के आधार पर पुलिस की तरफ से जांच की जा रही थी. इसी समय आतंकियों और पुलिस में मुठभेड़ हो गयी जिसमें पुलिस ने आतंकियों को मार गिराया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लखनऊ:

पीलीभीत (Pilibhit) के पूरनपुर क्षेत्र के बड़ी नहर के किनारे पंजाब के कुख्यात आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी. जानकारी के अनुसार पुलिस ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. बताया जा रहा कि पंजाब से तीनों आतंकी पूरनपुर में आकर छिप गए थे जिसकी सूचना रविवार को पंजाब पुलिस को लगी जिसके बाद पंजाब पुलिस रविवार को पीलीभीत पहुंची थी और पीलीभीत पुलिस से पूरे मामले को अवगत कराकर मदद मांगी थी. उधर जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस ने तत्काल जिले के सभी बॉर्डर को सील कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. 

एक ही बाइक से जा रहे थे तीनों आतंकी
जांच के दौरान पुलिस को तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जाते दिखे, पुलिस को तीनों को देखकर शक हुआ. शक के आधार पर पुलिस ने तीनों को रुकने का आदेश दिया, लेकिन तीनों भागने लगे. पुलिस ने संदिग्ध का पीछा किया तो वो पुलिस पर फायरिंग करने लगे. पीलीभीत पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें तीनों तो कई गोलियां लगी. तीनों आतंकियों को सीएचसी पूरनपुर भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. उधर आतंकियों से 2AK 47, 2 विदेशी पिस्टल,भारी मात्रा में कारतूस सहित एक चोरी की बाइक भी बरामद हुई है. इस मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल बताए जा रहे हैं.

एनकाउंटर की प्रमुख बातें

  • तीन की संख्या में आए थे खालिस्तानी आतंकी
  • पुलिस ने शक के आधार पर आतंकियों को रोका.
  • पुलिस पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आतंकियों को मार गिराया.
  •  इस कार्रवाई में पंजाब पुलिस व उत्तर प्रदेश की पीलीभीत पुलिस शामिल रही.

गुरदासपुर में ग्रेनेड अटैक के मामले में थी तलाश
पंजाब पुलिस को गुरदासपुर में हुए ग्रेनेड अटैक के मामले में इन तीनों आतंकियों की तलाश थी. गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड/बम इन आतंकियों ने फेंका था. 

Advertisement

आतंकियों की हो गयी शिनाख्त

  •  गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह, उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मोहल्ला कलानौर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
  •  वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
  •  जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम निक्का सूर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब

एसपी पीलीभीत अविनाश पांडे ने दी घटना की जानकारी
एसपी पीलीभीत अविनाश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिन पहले ही यह लोग आने की संभावना है क्योंकि एक दिन पहले पीलीभीत से एक चोरी हुई बाइक इनके पास बरामद हुई है. बताया जा रहा है पूरनपुर थाना क्षेत्र में जब पुलिस ने इनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें पुलिस के दो जवान घायल हुए हैं. फिलहाल इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए हैं. इस कार्रवाई में पंजाब पुलिस व उत्तर प्रदेश की पीलीभीत पुलिस शामिल रही. फिलहाल तीनों की मुठभेड़ के बाद तीनों बदमाशों को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने तीनो को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

खालिस्तानी अलगाववादी की भारतीय राजदूत को धमकी 'गंभीर' मुद्दा, उम्मीद है एक्शन लेगा अमेरिका- MEA

Featured Video Of The Day
Indore Chemical Factory Fire BREAKING: आग से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, पास की फैक्ट्री भी चपेट में
Topics mentioned in this article