पंजाब: चीन, पाकिस्तान और इटली में बने पिस्टल, गोला-बारूद और चरस की बड़ी खेप बरामद

बैग से 44 मैग्जीन और गोला-बारूद भी भरामद हुए हैं.  इनके अलावा 934 ग्राम हेरोइन और 72 ग्राम अफीम की भी बरामदगी हुई है. सभी पिस्टल .30 बोर के हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकांश पाकिस्तान निर्मित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
यह जब्ती ऐसे समय में हुई है जब पंजाब के नेता BSF के बढ़े अधिकार के मुद्दे का विरोध कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

पंजाब पुलिस की खुफिया एजेंसी की जानकारी के आधार पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने एक संयुक्त अभियान में कल (19 अक्टूबर) अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब फिरोजपुर में बड़ी मात्रा में हथियारों की खेप बरामद की है. इंटेलिजेंस ने इनपुट दिया था कि सीमा पर सुरक्षा गेट संख्या 159 और 160 के बीच हथियारों की खेप की तस्करी होनेवाली है.

इस सूचना पर संयुक्त अभियान में सुरक्षाबलों के हाथ एक बैग की बरामदगी हुई है.  उस बैग में 22 पिस्टल थे. उनमें से तीन पाकिस्तान, दो चीन और एक इटली निर्मित है. इनके अलावा तीन 7 शॉट विलियम्स (स्टार) पिस्टल, तीन आमिर स्पेशल (स्टार), एक स्पेशल गिफ्ट (स्टार), दो ब्लैक पैंथर (स्टार) और छह पिस्टल बिना किसी मार्क के हैं.

बैग से 44 मैग्जीन और गोला-बारूद भी भरामद हुए हैं.  इनके अलावा 934 ग्राम हेरोइन और 72 ग्राम अफीम की भी बरामदगी हुई है. सभी पिस्टल .30 बोर के हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकांश पाकिस्तान निर्मित हैं.

'चन्नी साहब आपकी PM से क्या डील हुई' : पंजाब में BSF को ज्यादा अधिकार मिलने पर भड़के AAP प्रवक्ता

मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और विदेशी अधिनियम के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जब्त/बरामद वस्तुओं को अमृतसर में पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है.

केंद्र के BSF की ताकत बढ़ाने के कदम को कांग्रेस ने गुजरात ड्रग्स केस से जोड़ा, समझाई 'क्रोनोलॉजी'

यह जब्ती ऐसे समय में हुई है जब पंजाब के नेता पंजाब में बीएसएफ के बढ़े हुए अधिकार क्षेत्र के मुद्दे का विरोध कर रहे हैं. पंजाब में सभी दलों के नेताओं ने दावा किया था कि बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ने से राज्य पुलिस बिना शक्ति की हो जाएगी और सीमावर्ती क्षेत्रों में तलाशी, जब्ती और गिरफ्तारी में उनकी कम भूमिका हो जाएगी. हालांकि, यह संयुक्त ऑपरेशन है.

Advertisement

VIDEO: क्या कोई जानता है कश्मीर में क्या हो रहा है?

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh के दौरान सरकार कैसे रखेगी Sanitation और Mass Control का हध्यान, देखिए Command Centre से