4 years ago
नई दिल्ली:

पंजाब के स्थानीय निकाय चुनावों के लिए बुधवार को मतगणना हुई है, जहां कांग्रेस सातों नगर निगमों में जीत चुकी है. मोगा, होशियारपुर, कपूरथला, बठिंडा, पठानकोट, बटाला और अबोहर में कांग्रेस की जीत हो चुकी है. किसान आंदोलन के बीच बीजेपी को यहां बड़ा झटका लगा है. पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने जीत पर खुशी जताई है.

बता दें कि 14 फरवरी को यहां पर सात नगर निगमों, 109 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के तहत आने वाले 2,302 वार्डों का चुनावों कराया गया था.

बता दें कि इसके इतर, आज मतगणना के अलावा पांच अलग-अलग पोलिंग बूथों पर पुनर्चुनाव भी कराए जा रहे हैं क्योंकि कहीं पर चुनावी प्रक्रिया में अनियमितताएं देखी गई थीं, वहीं कहीं पर ईवीएम को नुकसान पहुंचा था, जिसके बाद पंजाब चुनाव आयोग ने मंगलवार को दोबारा चुनाव कराने की घोषणा की थी.

Feb 17, 2021 20:20 (IST)
Punjab Civic Body Poll Result LIVE: पंजाब के चुनाव नतीजे प्रधानमंत्री और भाजपा के लिए करारा जवाब : कांग्रेस

कांग्रेस ने पंजाब के निकाय चुनाव में अपनी बड़ी जीत के बाद बुधवार को कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को राज्य की जनता की ओर से दिया गया करारा जवाब है.
Feb 17, 2021 16:36 (IST)
Punjab Civic Body Poll Result LIVE: क्या किसान आंदोलन ने पंजाब निकाय चुनाव में करवाया BJP का सूपड़ा साफ?

पंजाब में स्थानीय निकाय चुनावमें कांग्रेस ने राज्य की सात नगर निगम को अपने खाते में कर लिया, भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया. मोहाली नगर निगम के नतीजे गुरुवार को जारी किए जाएंगे, क्योंकि वहां पर दो बूथों पर आज दोबारा से चुनाव करवाए जा रहे हैं. आज जो नतीजे सामने आए हैं, इसे भाजपा के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. पंजाब के किसान पिछले कई महीनों से दिल्ली की सीमा पर केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या किसान आंदोलन का असर इन निकाय चुनाव पर देखने को मिला है?
Feb 17, 2021 13:58 (IST)
Punjab Civic Body Poll Result LIVE : 

किसान आंदोलन के बीच कांग्रेस को पंजाब के स्थानीय निकाय चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है. पार्टी ने सात नगर निगम अपने नाम कर लिए हैं. कपूरथला, बठिंडा, होशियारपुर, मोगा, बटाला, पठानकोट और अबोहर में पार्टी को जीत हासिल हुई है.
Feb 17, 2021 13:39 (IST)
Punjab Municipal Election Result 2021 : कुछ दिलचस्प आंकड़े

- कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई मोहाली जिले में खरड़ नगरपालिका परिषद के वॉर्ड नंबर 24 से हार गए हैं.

- मोगा से कांग्रेस विधायक की पत्नी हरजोत कमल मोगा नगर निगम के वॉर्ड नंबर 1 में 151 वोटों से हार गई हैं.

- होशियारपुर में BJP के पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद की पत्नी हार गई हैं. होशियारपुर BJP सांसद तथा केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश का संसदीय क्षेत्र है.
Feb 17, 2021 13:36 (IST)
Punjab Municipal Election Result 2021 : 

कांग्रेस को स्थानीय निकाय चुनावों में बड़ी जीत हासिल हुई है. कांग्रेस ने यहां पर सातों नगर निगमों में जीत हासिल कर ली है.
Feb 17, 2021 13:05 (IST)
पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने एक ट्वीट कर बठिंडा की जीत पर हर्ष जताया है. इस जीत के साथ ही बठिंडा में पिछले 53 सालों में पहली बार कांग्रेस का कोई मेयर यानी महापौर बनेगा.
Advertisement
Feb 17, 2021 13:02 (IST)
Punjab Municipal Election Result 2021 : 

पठानकोट में भी कांग्रेस को जीत हासिल. इसके साथ ही कांग्रेस छह नगर निगमों में जीत हासिल कर चुकी है.
Feb 17, 2021 12:42 (IST)
Punjab Municipal Election Result 2021 : कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन

कांग्रेस स्थानीय चुनावों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. पार्टी अब तक अबोहर, बठिंजा, कपूरथला, मोगा और हशियारपुर में जीत चुकी है. वहीं, पठानकोट और बटाला में आगे चल रही है.
Advertisement
Feb 17, 2021 12:19 (IST)
Punjab Municipal Election Results : 

सात में से पांच नगर निगमों में कांग्रेस की जीत.
Feb 17, 2021 12:13 (IST)
Punjab Municipal Election Results : 

कांग्रेस की अबोहर नगर परिषद में भी जीत हुई.
Advertisement
Feb 17, 2021 12:10 (IST)
Punjab Municipal Election Results : 

अबोहर, बठिंडा, बटाला, कपूरथला, मोहाली, होशियारपुर, पठानकोट और मोगा के आठ नगर निगमों के 2302 वार्ड और 109 नगर परिषदों के लिए कुल 9222 उम्मीदवार मैदान में हैं.  उम्मीदवारों में 2,832 निर्दलीय, 2307 सत्तारूढ़ कांग्रेस के जबकि 1569 शिरोमणि अकाली दल के हैं. बीजेपी ने 1003, आप ने 1606 और बीएसपी ने 160 उम्मीदवार उतारे हैं.
Feb 17, 2021 12:06 (IST)
Punjab Civic Body Poll Results : बीजेपी को झटका

स्थानीय चुनावों में बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. यहां कांग्रेस को अब तक चार नगर परिषदों में जीत मिल चुकी है.
Advertisement
Feb 17, 2021 11:37 (IST)
Punjab Civic Body Poll Results : 

कांग्रेस की मोगा और होशियारपुर के नगर परिषद में जीत हुई है.
Feb 17, 2021 11:27 (IST)
इन जगहों पर हो रहे पुनर्चुनाव

पंजाब राज्य निर्वाचन आयोग ने एसएएस नगर के नगर निगम चुनाव में 14 फरवरी को मतदान के दौरान दो बूथों पर अनियमितता की खबरें मिलने के बाद इन स्थानों पर फिर से चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं.  इससे पहले पटियाला के पतरन और समाना नगर परिषद के तीन बूथों पर भी चुनाव के निर्देश दिए गए थे और इन जगहों पर आज दोबारा मतदान हो रहा है. यहां कुछ शरारती तत्वों द्वारा ईवीएम को क्षति पहुंचाने की खबरें आई थीं.
Feb 17, 2021 11:25 (IST)
Majitha Election Results : अकाली दल को मिले 10 वार्ड

शिरोमणि अकाली दल को मजीठा के 13 वार्डों में से 10 में जीत मिली है. 2 कांग्रेस और बाकी एक पर स्वतंत्र उम्मीदवार की जीत हुई है.
Feb 17, 2021 11:20 (IST)
पंजाब में 2302 वार्डों के चुनावों में डाले गए चुनावों के लिए आज मतगणना चल रही है.
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला