पंजाब के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू लोकसभा में कांग्रेस के नेता होंगे,अधीर रंजन की जगह लेंगे

कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) लोकसभा में कांग्रेस के नेता होंगे. वह मौजूदा बजट सत्र में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की जगह लेंगे. चौधरी पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रचार में व्यस्त है, इस कारण ये फैसला लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Ravneet Singh Bittu अभी तक लोकसभा में पार्टी के चीफ व्हिप थे.
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने पंजाब के पार्टी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) को संसद के मौजूदा सत्र के लिए लोकसभा में कांग्रेस का नेता पद की जिम्मेदारी दी है. वह मौजूदा वक्त में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की
जगह लेंगे.

पार्टी सूत्रों का कहना है कि चौधरी अगले दो माह पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रचार में व्यस्त रहेंगे, लिहाजा बजट सत्र के लिए बिट्टू को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. बिट्टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं.

कांग्रेस की ओर से यह कहा गया है कि लोकसभा में कांग्रेस नेता की गैर मौजूदगी में उनकी संसदीय जिम्मेदारी और कर्तव्य चीफ व्हिप के सुऱेश को सौंपी जाती रही हैं, लेकिन के सुरेश भी केरल विधानसभा चुनाव को लेकर व्यस्त हैं, लिहाजा लोकसभा में व्हिप यानी सचेतक रवनीत सिंह बिट्टू को यह जिम्मेदारी दी गई है.

बेअंत सिंह की 1995 में हत्या कर दी गई थी. रवनीत सिंह अगस्त में लोकसभा में कांग्रेस के चीफ व्हिप नियुक्त किए गए थे. तीन बार के कांग्रेस सांसद संसद के निचले सदन लोकसभा में पार्टी की रणनीति तैयार करेंगे. लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई (Lok Sabha Gaurav Gogoi) भी असम विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त हैं.

45 साल के रवनीत सिंह बिट्टू 2009 में आनंदपुर साहिब से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीते थे. उसके बाद 2014 और 2019 में उन्होंने लुधियाना से लोकसभा चुनाव जीता. रवनीत सिंह पार्टी के युवा नेताओं में से एक हैं, वे उन चुनिंदा नेताओं में से एक हैं, जिन्हें राहुल गांधी द्वारा लोकतांत्रिक चुनावों की शुरुआत के बाद पंजाब यूथ कांग्रेस में लाया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada Attack: Canada में Temple पर हमले के बाद Hindu ने एकजुटता रैली निकाल लगाए Jai Shree Ram के नारे | Breaking