पंजाब के मोगा में 2 बाइकों की आमने-सामने की टक्‍कर, दहल गया देखने वालों का दिल

पंजाब के मोगा में हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पाताल में भर्ती करवाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मारी.
  • हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
  • हादसा रविवार को बाघापुराना के गांव समाधभाई पर हुआ.
  • हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
मोगा:

पंजाब के मोगा में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसमें तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. ये खौफनाक सड़क हादसा रविवार को बाघापुराना के गांव समाधभाई पर हुआ है. एक्सीडेंट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.  स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

राजस्थान में भी दर्दनाक हादसा

राजस्थान के बारां जिले में कोटा-शिवपुरी राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर एक कार के खड़ पिकअप वाहन से टकरा जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई.पुलिस ने बताया कि यह हादसा शनिवार रात हुआ. घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान लखनऊ के रहने वाले नमन कुमार चतुर्वेदी (27) और जया शर्मा (25), गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली अंशिका मिश्रा (25) और दिल्ली के रहने वाले राहुल प्रकाश (30) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम मृतकों के परिजनों के पहुंचने के बाद कराया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India US, China को पछाड़ कैसे निकला आगे बना चौथा सबसे समान देश, जानिए Economist Dr. Arvind Virmani से
Topics mentioned in this article