पंजाब में AAP सरकार के मंत्री शनिवार को लेंगे शपथ, 10 मंत्री होंगे मंत्रिमंडल में शामिल

पंजाब कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 117 सदस्यीय विधानसभा में कुल 92 सीटें हासिल हुईं.
चंडीगढ़:

पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री 19 मार्च को शपथग्रहण करेंगे. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की कैबिनेट के मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को सुबह 11 बजे पंजाब राजभवन में आयोजित होगा. 

पंजाब कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री हो सकते हैं. लेकिन शनिवार को केवल 10 मंत्री ही शपथ लेंगे. इनमें हरपाल सिंह चीमा, डॉ बलजीत कौर, हरभजन सिंह ETO, डॉ विजय सिंगला, गुरमीर सिंह मीत हायर, हरजोत सिंह बैंस, लाल चंद कटारुचक, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर और ब्रम शंकर ( जिम्पा) शामिल हैं.

सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण करने के बाद मंत्री अपना पदभार संभालेंगे और दोपहर के समय आप सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होगी. पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित गत बुधवार को मान को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी. इस बार के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 117 सदस्यीय विधानसभा में कुल 92 सीटें हासिल हुईं.

Featured Video Of The Day
Saudi Arabia Bus Accident: मदीना जा रही बस में लगी आग, 42 भारतीयों के मरने की आशंका | BREAKING
Topics mentioned in this article