पंजाब : शख्स ने पहले मां, बेटी और पालतू कुत्ते को मारी गोली, फिर कर ली खुदकुशी

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुलबीर मान सिंह ने रिवॉल्वर से पहले अपनी बेटी निमरत कौर (21) को और इसके बाद अपनी मां बलवंत कौर (85) तथा पालतू कुत्ते को गोली मारी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चंडीगढ़:

पंजाब के बरनाला जिले में एक व्यक्ति ने अपनी मां, बेटी और पालतू कुत्ते की गोली मारकर हत्या करने के बाद अपनी भी जान ले ली. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम रामराज्य कॉलोनी में व्यक्ति के घर यह घटना हुई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुलबीर मान सिंह ने रिवॉल्वर से पहले अपनी बेटी निमरत कौर (21) को और इसके बाद अपनी मां बलवंत कौर (85) तथा पालतू कुत्ते को गोली मारी.

उन्होंने बताया कि इसके बाद व्यक्ति ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मान लंबे समय से तनाव में था.

पुलिस के अनुसार, मान की बेटी हाल ही में कनाडा से लौटी थी. उसने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh Death Case: जांच अधिकारी ASI संदीप कुमार ने भी गोली मारकर दी जान, VIDEO आया सामने
Topics mentioned in this article