पंजाब सरकार ने कहा कि स्कूल के जाति आधारित नाम समाज में जातिगत अलगाव को बढ़ावा देते हैं.
चंडीगढ़ :
पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने गुरुवार को राज्य के उन सभी सरकारी विद्यालयों के नाम बदलने का आदेश जारी किया है, जिनका नाम किसी जाति और बिरादरी के आधार पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि इससे समाज में जातिगत अलगाव को बढ़ावा देते हैं.
बैंस ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘राज्य के कई सरकारी विद्यालयों के नाम किसी जाति से जुड़े होने के कई मामले सामने आए हैं.''
उन्होंने कहा कि पंजाब के सरकारी विद्यालयों में सभी विद्यार्थियों को समानता के आधार पर शिक्षा दी जा रही है, इसलिए सरकारी विद्यालयों के नाम किसी विशेष वर्ग या जाति से संबंधित नहीं हो सकते.
Featured Video Of The Day
Arvind Sawant के बयान पर थाने पहुंचीं Shaina NC, कहा- मैं महिला हूं, माल नहीं हूं