ड्रोन से होने वाली ड्रग्‍स तस्करी पर कसेगी लगाम, पंजाब सरकार लाएगी एंटी ड्रोन सिस्टम, ट्रायल आज

पंजाब सरकार की नशे के ख़िलाफ़ बनी सब कमेटी के अध्यक्ष हरपाल चीमा, आम आदमी पार्टी प्रधान और सब कमेटी के सदस्य अमन अरोड़ा और डीजीपी गौरव यादव एंटी ड्रोन सिस्टम (Punjab Drugs Anti Drone System) का ट्रायल लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पंजाब में आज नशे के खिलाफ एंटी ड्रोन सिस्टम का ट्रायल.
चंडीगढ़:

पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य में नशे के खिलाफ लगातार एक्‍शन मोड में है. नशे का व्यापार रोकने के लिए वह बड़े-बड़े कदम उठा रही है.  सरकार ने हालही में उसने राज्य को नशामुक्त बनाने का ऑपरेशन लॉन्‍च किया था. अब सीमा पार से ड्रोन से होने वाली तस्करी को रोकने के लिए वह एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है. सीमा पार से ड्रोन के जरिए होने वाली नशा तस्करी को रोकने के लिए पंजाब सरकार एंटी ड्रोन सिस्टम (Punjab Anti Drone System Trial) लाने जा रही है.आज सुबह 11:30 बजे इसका ट्रायल शुरू होगा. मुल्लांपुर स्टेडियम न्यू चंडीगढ़ में एंट्री ड्रोन टेक्नोलॉजी की कंपनियां अपना ट्रायल दिखाएंगी. 

नशा तस्करी रोकने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम

पंजाब सरकार की नशे के ख़िलाफ़ बनी सब कमेटी के अध्यक्ष हरपाल चीमा, आम आदमी पार्टी प्रधान और सब कमेटी के सदस्य अमन अरोड़ा और डीजीपी गौरव यादव इसका ट्रायल लेंगे. बता दें कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार नशे के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है. पंजाब पुलिस अब तक 300 ड्रग्स पैडलरों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं 8 किलो हेरोइन, साढ़े 3 किलो गांजा, एक किलो अफीम भी जब्त की गई है. ड्रग्स पैडलर्स के पास से 8 लाख रुपये कैश, 5 पिस्तौल, 16,000 से ज्यादा नशे की टैबलेट और करीब 100 इंजेक्शन बरामद किए जा चुके हैं. 

नशे के खिलाफ एक्शन में भगवंत मान सरकार

पंजाब पुलिस के मुताबिक, नशीली दवाओं के खिलाफ चल रहे राज्यव्यापी अभियान के तहत करीब 750 जगहों पर छापेमारी की जा चुकी है. बता दें कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्य को नशामुक्त बनाने के लिए 3  महीने की समयसीमा तय की है. नशामुक्ति अभियान के तहत नशीले पदार्थों के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं कुछ जगहों पर उनकी  संपत्तियों को भी ध्वस्त किया जा चुका है. नशे के खिलाफ पंजाब सरकार की जंग लगातार जारी है. नशा तस्करी से कमाए गए पैसे से बनाए गए मकानों पर लगातार बुलडोजर चलाया जा रहा है. अब भगवंत मान सरकार एंटी ड्रोन सिस्टम लाने की तैयारी कर रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
JK Fire News: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में भीषण आग | BREAKING NEWS