पंजाब चुनाव 2022 : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

Punjab Congress Candidate List. दूसरी लिस्ट में कुल 23 उम्मीदवारों के टिकट का ऐलान किया गया है. इससे पहले पार्टी ने 15 जनवरी को 86 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नवजोत सिहं सिद्धू के भतीजे स्मित सिंह को अमरगढ़ से टिकट दिया गया है.
चंडीगढ़:

Punjab Congress Candidate List. पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दरअसल, दूसरी लिस्ट में कुल 23 उम्मीदवारों के टिकट का ऐलान किया गया है. इससे पहले पार्टी ने 15 जनवरी को 86 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. जिसमें वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की सीटों का भी ऐलान किया था. इसके साथ ही पार्टी 117 सदस्यी पंजाब विधानसभा के लिए अब तक कुल 109 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. फिलहाल आठ सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया गया है, जिसमें कैप्टन अमरिंदर सिंह का गढ़ कहे जाने वाली पटियाला (शहरी) सीट भी शामिल है.

पंजाब चुनाव : CM चन्नी चमकौर साहिब तो नवजोत सिद्धू अमृतसर पूर्व से लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस की पहली लिस्ट

कांग्रेस द्वारा जारी दूसरी लिस्ट में पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिहं सिद्धू के भतीजे स्मित सिंह को अमरगढ़ से टिकट दिया गया है. वहीं पंजाब के पूर्व सीएम हरचरण सिंह बराड़ की बहू करण कौर बराड़ मुक्तसर से चुनाव लड़ेंगी, जबकि पूर्व मंत्री अश्वनी सेखरी को फिर से बटाला सीट से उम्मीदवार बनाया गया है और पूर्व विधायक हरचांद कौर को महल कलां (सुरक्षित) सीट से मैदान में उतारा गया है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी  छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए आशु बांगर को फिरोजपुर ग्रामीण सीट से टिकट दिया गया है. समराला से अमरीक सिंह ढिल्लों का टिकट काट कर राजा गिल को उम्मीदवार बनाया गया है. 

पंजाब चुनाव : कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर मोगा विधायक ने बीजेपी का दामन थामा

देखें दूसरी सूची में किसे कहां से मिला टिकट-

1. बोहा (एससी) से जोगिंदर पाल
2. बाटला से अश्विनी सेखरी
3. खडूर साहिब से रमनजीत सिंह सिक्की 
4. नकोदर से डॉ. नवजोत सिंह दाहिया 
5. बंगा (एससी) सीट से तरलोचन सिंह सूंध 
6.खरार से विजय शर्मा टिंकू
7.समराला से राजा गिल
8. साहनेवल से विक्रम बाजवा
9. गिल (एससी) से कुलदीप सिंह वैद
10.जगरौन (एससी) से जगतार सिंह जग्गा हिस्सोवाल
11. फिरोजपुर देहात (एससी) से आशु बांगर
12. गुरु हर साही से विजय कालरा
13. फिजिलका से देविंद्र गुबिया
14. मुक्तसर से करण कौर बरार
15. कोटकपुरा से अजयपाल सिंह संधू
16. जैतू (एससी) से दर्शन सिंह दिलवान
17. सारदुलगढ़ से बिक्रम सिंह मोफर
18. दिरबा (एससी) से अजेब सिंह रतौल
19. सुनाम से जसविंदर सिंह धीमन
20. मेहल कलान (एससी) से हरचंद कौर
21. अमरगढ़ से स्मित सिंह
22. दारा बस्सी से दिपिंदर सिंह ढिल्लन
23. शुतराना (एससी) से दरबारा सिंह

Advertisement

पंजाब चुनाव : मोगा सीट पर मालविका को जिताना सोनू सूद के लिए प्रतिष्ठा का सवाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE