पंजाब : कांग्रेस ने पूर्व विधायक सुरजीत सिंह धीमान को पार्टी से निष्कासित किया

धीमान ने कांग्रेस की पंजाब इकाई के नए अध्यक्ष के रूप में अमरिंदर सिंह बराड़ उर्फ ​​राजा वडिंग की नियुक्ति पर कथित तौर पर सवाल उठाया था

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
चंडीगढ़:

कांग्रेस (Congress) ने पंजाब (Punjab) में कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए रविवार को पूर्व विधायक सुरजीत सिंह धीमान (Surjit Singh Dhiman) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया. धीमान ने कांग्रेस की पंजाब इकाई के नए अध्यक्ष के रूप में अमरिंदर सिंह बराड़ उर्फ ​​राजा वडिंग की नियुक्ति पर कथित तौर पर सवाल उठाया था, जिसके कुछ घंटों बाद उन पर कार्रवाई की गई.

पंजाब मामलों के प्रभारी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश चौधरी द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, ''पूर्व विधायक सुरजीत सिंह धीमान को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है.''

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को पंजाब के पूर्व मंत्री वडिंग को प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) का अध्यक्ष और प्रताप सिंह बाजवा को विधायक दल का नेता नियुक्त किया था. साथ ही पार्टी ने भारत भूषण आशु को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: झूठा निकला Donald Trump का दावा, भारत बोला- ट्रेड पर बात ही नहीं हुई
Topics mentioned in this article