नवजोत सिद्धू को पंजाब कांग्रेस चीफ बनाए जाने पर राजी हुए अमरिंदर सिंह, लेकिन रखीं कुछ शर्तें

कांग्रेस से पंजाब प्रभारी हरीश रावत शनिवार को कैप्टन अमरिंद्र सिंह से मिलने चंडीगढ़ गए थे, इसके बाद ही मुख्यंत्री पार्टी के इस प्रस्ताव पर राजी हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

पंजाब में कांग्रेस में हो रही कलह खत्म होती दिख रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कांग्रेस की उस योजना पर सहमत हो गए हैं, जिसके तहत नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जा रहा है. हालांकि, उन्होंने इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं. बता दें, कांग्रेस से पंजाब प्रभारी हरीश रावत शनिवार को कैप्टन अमरिंद्र सिंह से मिलने चंडीगढ़ गए थे, इसके बाद ही मुख्यंत्री पार्टी के इस प्रस्ताव पर राजी हुई हैं. पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी द्वारा लिए गए किसी भी फैसले को स्वीकार करने के लिए कैप्टन तैयार हो गए.

हालांकि, कैप्टन सिंह ने यह भी कहा कि महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय उन्हें पार्टी नेतृत्व द्वारा शामिल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा है कि सिद्धू की नियुक्ति को अगले साल के चुनावों में पार्टी को सत्ता में वापस लाने में मदद करने के उनकी कोशिशों के पूरक होना चाहिए.

सुनील जाखड़ से मिलने के बाद सिद्धू के चेहरे पर आई मुस्कान, बोले- तलाश रहा मार्गदर्शन

साथ ही अमरिंदर सिंह ने यह भी मांग की कि उन्हें अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करने और सिद्धू के अधीन कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति में पूरी छूट दी जाए.

Advertisement

फॉर्मूले में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में सिद्धू की पदोन्नति और कैप्टन सिंह द्वारा चुने जाने वाले तीन कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति शामिल है. मंत्रिमंडल का भी विस्तार किया जाएगा और हिंदुओं और दलितों को प्राथमिकता दी जाएगी.

Advertisement

साथ ही कहा है कि जब तक सिद्धू अपने ट्वीट के लिए मांफी नहीं मांग लेते, तब तक वे सिद्धू से कोई मुलाकात नहीं करेंगे.

Advertisement

ब्लॉग : गुरू अभी मत ठोको ताली थोड़ा संयम रखो

बता दें, शनिवार को नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ से मिले थे. दोनों ने एक-दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया. सिद्धू ने कहा कि उन्होंने पार्टी की पंजाब इकाई के कई पूर्व अध्यक्षों से उनका मार्गदर्शन करने का निवेदन किया था. इस क्रम में ही सुनील जाखड़ से उनकी मुलाकात हुई. सिद्धू ने जाखड़ से मुलाकात के बाद ट्वीट कर कहा कि उन्होंने "बुद्धिमान व्यक्तियों से बातचीत की." जाखड़ से मुलाकत के बाद नवजोत सिंह सिद्धू खुश तो दिखे. इससे पहले वे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष रहे प्रताप बाजवा और शमशेर सिंह ढुलो से भी मिल चुके हैं.

Advertisement

पंजाब कांग्रेस में कलह को लेकर बैठक, सुनील जाखड़ से मिले सिद्धू

Featured Video Of The Day
Delhi Weather Update: दिल्ली में झमाझम बारिश, 15 साल का टूटा रिकॉर्ड | NDTV India
Topics mentioned in this article