पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने बीजेपी और यूपी पुलिस से पूछा है कि 54 घंटे बीत जाने के बाद भी कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को क्यों नहीं अदालत में पेश किया गया? उन्होंने कहा है कि यह संवैधानिक मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन है.
सिद्धू ने ट्वीट किया है, "54 घंटे बीत गए !! @प्रियंकागांधी जी को किसी भी न्यायालय में पेश नहीं किया गया है... 24 घंटे से अधिक समय तक अवैध रूप से हिरासत में रखना मौलिक अधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है. बीजेपी और यूपी पुलिस:- आप संविधान की भावना का उल्लंघन कर रहे हैं, हमारे बुनियादी मानवाधिकारों पर हमला कर रहे हैं !!"
यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार की शाम हुई हिंसा में किसानों की मौत के बाद सोमवार को यूपी पुलिस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को लखीमपुर खीरी जाने से रोक दिया था और उन्हें हिरासत में ले लिया था. प्रियंका गांधी को सीतापुर जिले के गेस्ट हाउस में रखा गया है. दो दिन बाद भी उन्हें अब तक न तो रिहा किया गया है और न ही उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है.
- - ये भी पढ़ें - -
* 'लखीमपुर खीरी की घटना केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे की सुनियोजित साजिश थी' : FIR रिपोर्ट
* जिस कार ने किसानों को कुचला वो हमारी, लेकिन बेटा नहीं था सवार : केंद्रीय मंत्री ने NDTV से कहा
* 'किसी की भी आत्मा को झकझोर देगा'- लखीमपुर खीरी का वायरल वीडियो शेयर कर बोले BJP सांसद वरुण गांधी