US में सिख परिवार की हत्या पर पंजाब CM भगवंत मान ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से की अपील

मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर में हरसी पिंड के रहने वाले इस परिवार का सोमवार को अपहरण कर लिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
अमेरिका के कैलिफोर्निया में अपहृत सिख परिवार के चारों सदस्य एक बगीचे में मृत मिले.
चंडीगढ़:

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमेरिका में एक सिख परिवार के चार सदस्यों की हत्या की घटना पर दुख जताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए. 

अमेरिका के कैलिफोर्निया में अपहृत सिख परिवार के चारों सदस्य एक बगीचे में मृत मिले. अमेरिकी प्राधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर में हरसी पिंड के रहने वाले इस परिवार का सोमवार को अपहरण कर लिया गया था. मृतकों की पहचान आठ माह की बच्ची आरूही धेरी, उसकी मां जसलीन कौर (27), पिता जसदीप सिंह (36) और जसदीप के भाई अमनदीप सिंह (39) के रूप में की गई है.

मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट किया, ‘कैलिफोर्निया में चार भारतीयों के अपहरण और हत्या की खबर मिली. इन भारतीयों में आठ महीने की बच्ची भी शामिल है. यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ.'

मान ने कहा, ‘मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं... साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपील करता हूं कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.'

Advertisement

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया और जयशंकर से अपील की कि वह भारतीयों की सुरक्षा के मामले को संबंधित अमेरिकी प्राधिकारियों के समक्ष उठाएं.

Advertisement

उन्होंने ट्वीट किया, ‘आठ महीने की बच्ची आरूही, उसके माता-पिता और ताऊ अमनदीप सिंह के अपहरण और नृशंस हत्या की घटना से दुनियाभर में रह रहे पंजाब के लोग सकते में हैं. मैं शोकसंतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और जयशंकर से अपील करता हूं कि वह भारतीयों की सुरक्षा के मामले को अमेरिकी प्रशासन के समक्ष उठाएं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections: महिलाओं ने की पुरुषों से ज्यादा Voting, 68 सीटों पर निकलीं आगे
Topics mentioned in this article