पंजाब CM भगवंत मान ने गृह मंत्री अमित शाह के सामने रखी पाकिस्तान सीमा से सटे किसानों की समस्याएं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन को ऑनलाइन माध्यम से आज संबोधित करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
‘चिंतन शिविर’ का उद्देश्य ‘विजन 2047’ और ‘पंच प्रण’ को लागू करने के लिए खाका तैयार करना है.
फरीदाबाद:

गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह के आगे पंजाब के कई मसले रखें. भारत-पाकिस्तान सीमा बाड़ के निकट किसानों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक गौर करने का आग्रह किया. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, यहां गृह मंत्रियों के दो दिवसीय ''चिंतन शिविर'' के दौरान, मान ने शाह से सीमा बाड़ और वास्तविक सीमा के बीच की दूरी को कम करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के किसानों को इससे लाभ सुनिश्चित करने के मकसद से दूरी को मौजूदा एक किलोमीटर के बजाय घटाकर 150 से 200 मीटर तक किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे, एक ओर भूमि का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित होगा और दूसरी ओर देश की सुरक्षा भी मजबूत होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Raja Raghuvanshi Murder Case: क्या सोनम के नार्को टेस्ट से खुलेगा हत्या का राज? भाई ने उठाई मांग
Topics mentioned in this article