शपथ ग्रहण के बाद पंजाब CM भगवंत मान ने दिल्ली में PM मोदी से की मुलाकात

"Bhagwant Mann : पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता भगवंत मान (Bhagwant) ने  गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर हैंडल के जरिये इस बात की जानकारी मिली.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
PM Modi : भगवंत मान और मोदी ने 16 मार्च को ट्विटर पर बातचीत की थी.
नई दिल्ली:

पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता भगवंत मान (Bhagwant)  ने  गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर हैंडल के जरिये इस बात की जानकारी मिली. बता दें, पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मान की प्रधानमंत्री के साथ यह पहली मुलाकात होगी.  हालांकि,  यह स्पष्ट नहीं है कि एजेंडा क्या होगा, यह देखा जा रहा है कि बैठक शिष्टाचार भेंट होगी.मान ने पहले ट्वीट किया था कि उन्होंने पंजाब से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार मुलाकात के लिए समय मांगा था.

प्रधानमंत्री से 1 लाख करोड़ का पैकेज देने की मांग

भगवंत मान ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान पंजाब के लिए एक लाख करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की है. उन्होंने कहा कि हर साल 50,000 करोड़ के हिसाब से अगले 2 साल पंजाब को 1 लाख करोड़ रुपए की जरूरत है. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने भरोसा दिया है कि वित्त मंत्री के साथ बातचीत के बाद पंजाब की हर संभव मदद की जाएगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पंजाब सरकार को सहयोग देने की गुजारिश भी पीएम मोदी से की है. 

शहीदी दिवस के मौके पर पंजाब के CM भगवंत मान ने जारी किया एंटी करप्शन एक्शन हेल्पलाइन नंबर

Advertisement

संविदा पर काम करने वाले 35,000 कर्मचारियों की सेवाएं नियमित होंगी, भगवंत मान ने की घोषणा

बता दें कि भगवंत मान और पीएम मोदी ने 16 मार्च को ट्विटर पर बातचीत की थी जब प्रधानमंत्री ने आप नेता को पंजाब का सीएम बनने पर बधाई दी थी. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर भगवंत मान को बधाई देते हुए कहा था, "पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर भगवंत मान को बधाई.पंजाब के विकास और राज्य के लोगों के कल्याण के लिए मिलकर काम करेंगे."

Advertisement

दिल्ली में CM आवास पर आज शाम 5 बजे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की मुलाकात होने की जानकारी है.

Featured Video Of The Day
Terror फैलाने वाले Pakistan के दोस्त Turkey और Azerbaijan का भारत में विरोध | Ind Pak Conflict