पंजाब के CM भगवंत मान ने पिया था प्रदूषित पानी, पेट दर्द के कारण होना पड़ा दिल्ली के अस्पताल में भर्ती

आम आदमी पार्टी की ओर से ट्वीट किए गए इस वीडियो में सीएम को समर्थकों की नारेबाजी के बीच नदी से एक गिलास पानी निकालते और इसे पीते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
पंजाब सरकार ने राज्‍य की नदियों-नालों को साफ करने के लिए राज्‍यव्‍यापी अभियान शुरू करने को ऐलान किया है
नई दिल्‍ली:

पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) को पेट में इनफेक्‍शन के कारण दिल्‍ली के अस्‍पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उनके द्वारा प्रदूषित पानी पीने के एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो से उनके बीमार होने के कारण को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से ट्वीट किए गए इस वीडियो में सीएम को समर्थकों की नारेबाजी के बीच नदी से एक गिलास पानी निकालते और इसे पीते हुए देखा जा सकता है. वीडियो पिछले रविवार का है. मशहूर पर्यावरणविद् और राज्‍यसभा सांसद बाबा बलवीर सिंह सिचेवाल ने सीएम को काली बेन नदी की सफाई की 22वीं वर्षगांठ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था और पंजाब के सुल्‍तानपुर लोधी में उन्‍हें पवित्र नदी के प्रदूषित पानी का एक गिलास भेंट किया था. 

पंजाब के सीएम ने बिना किसी झिझक के इस पानी को पी लिया था जिसमें कस्‍बों और गांवों के सीवेज का वेस्‍ट है. इसके कुछ दिनों को सीएम को इलाज के लिए दिल्‍ली के अपोलो अस्‍पताल में भर्ती कराने की नौबत आई है. 'आप' की पंजाब इकाई की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो के साथ लिखा गया है, "सीएम भगवंत मान सुल्‍तानपुर लोधी में पवित्र जल पीते हुए, गुरु नानक देव साहिब के चरणों द्वारा  की गई भूमि. राज्‍यसभा सांसद संत सीचवाल जी ने इस पवित्र स्‍थान की सफाई की जिम्‍मेदारी ली है."

उस दिन पंजाब सरकार ने राज्‍य की नदियों-नालों को साफ करने के लिए राज्‍यव्‍यापी अभियान शुरू करने को ऐलान किया था. इसमें कहा गया, "सीएम भगवंत मान ने भी बेन (Bein)नदी का पानी पिया और कहा कि यह मौका पाकर वे धन्‍य महसूस कर रहे हैं. "इस अवसर पर सीएम ने काली बेन नदी की सफाई के लिए संत बाबा सिचेवाल के प्रयासों की जमकर सराहना भी की थी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मान को अस्वस्थ महसूस होने के बाद दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. मुख्यमंत्री के पेट में दर्द के लिए जांच की गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें इंफेक्शन हुआ है.इससे पूर्व बुधवार को भगवंत मान ने अमृतसर के पास सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दो संदिग्धों को मार गिराए जाने के बाद राज्य में गैंगस्टरों के खिलाफ सफल ऑपरेशन अंजाम देने के लिए पुलिस और गैंगस्टर्स विरोधी टास्क फोर्स को बधाई दी थी. मारे गए गैंगस्टरों की पहचान जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह के रूप में हुई, जिनके पास से मुठभेड़ के बाद एक एके 47 और एक पिस्तौल बरामद की गई।.मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में गैंगस्टरों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ एक निर्णायक युद्ध शुरू किया है . अमृतसर में हुआ ऑपरेशन उसी की एक कड़ी है. (एएनआई से भी इनपुट)

ये Video भी देखें : योगी सरकार से मंत्री जितिन प्रसाद और दिनेश खटीक क्यों हैं नाराज?

Featured Video Of The Day
I Love Muhammad पर Imran Pratapgarhi, Chandrashekhar Azad का बयान क्यों हो रहा वायरल? | Syed Suhail