'उनके सामने रखीं तीन बातें' : PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले पंजाब CM चरणजीत सिंह चन्नी

मुख्यमंत्री बनने के बाद चन्नी की पीएम मोदी से यह पहली मुलाकात है. कांग्रेस आलाकमान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया था.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह चरणजीत सिंह चन्नी को हालही मुख्यमंत्री बनाया गया.

नई दिल्ली:

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनसे मुलाकात को लेकर कोई एजेंडा नहीं था, यह पहली मुलाकात की. हालांकि, उनके सामने तीन बातें रखी हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री से धान खरीद को स्थगित करने के केंद्र के फैसले को वापस लेने का अनुरोध किया है.  चन्नी ने बैठक के बाद कहा, 'कृषि हमारी आय का मुख्य स्रोत है. मैंने प्रधानमंत्री से कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ गतिरोध का समाधान खोजने में मदद करने के लिए कहा है.'

बता दें, मुख्यमंत्री बनने के बाद चन्नी की मोदी से यह पहली मुलाकात है. कांग्रेस आलाकमान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया था. 

मुख्यमंत्री चन्नी ने बताया कि पहली बात मैंने पीएम मोदी से कहा, 'पहले एक अक्टूबर से धान खरीद शुरू होती है. लेकिन सरकार ने उसे 10 अक्टूबर कर दिया है. मैंने उनसे अभी शुरू करवाने के लिए अपील की है. उन्होंने कहा कि वे इस मामले को देखेंगे.'

Advertisement

सीएम ने बताया कि दूसरी बात मैंने पीएम को बताया, 'कृषि हमारी आय का मुख्य स्रोत है. मैंने प्रधानमंत्री से कहा है कि तीन कृषि बिल का विवाद खत्म किया जाए. उन्होंने कहा कि हम भी उसका हल ढूंढ़ना चाहते हैं. मैंने उनसे किसानों से बातचीत शुरू करने की बात की है. मैंने उनसे कहा कि ये तीनों बिल खत्म किए जाए.'

Advertisement

वहीं, उन्होंने तीसरी बात करतारपुर कॉरिडोर को लेकर की. उन्होंने बताया कि, 'पाकिस्तान और भारत में जो करतरापुर कॉरिडोर बना है, उसके लिए मैंने कहा है कि वो कोरोना की वजह से बंद हो गया है. उसे उसे तुरंत खोल दिया जाए. ताकि श्रद्धालु वहां जा सकें.'

Advertisement
Topics mentioned in this article