कांग्रेस (Congress) पार्टी द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए एक वीडियो से यह अटकलें तेज हो गई हैं कि चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ही आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों (Punjab Assembly Elections 2022) में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे. इससे राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sigh Sidhu) के मंसूबों को झटका लग सकता है, जिन्होंने आक्रामक रूप से खुद को सीएम के चेहरे के रूप में पेश करने की कोशिश की है.
देश की सबसे पुरानी पार्टी ने परोपकारी अभिनेता सोनू सूद का 36-सेकंड का एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया है, जिसमें सूद ये कहते दिख रहे हैं कि असली मुख्यमंत्री वही होगा जिसे आक्रामक तौर पर अपनी दावेदारी के लिए प्रचार न करना पड़े. कांग्रेस ने जो वीडियो क्लिप शेयर की है, उसके साथ लिखा है, "बोल रहा पंजाब, अब पंजे के साथ- मजबूत करेंगे हर हाथ."
वीडियो में सोनू सूद कह रहे हैं, "असली मुख्यमंत्री या असली राजा वो, जिसे जबर्दस्ती कुर्सी पर लेकर आया गया हो, उसे संघर्ष नहीं करना पड़ा हो. उसे बताना नहीं पड़े कि मैं मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार हूं. उसे बताना नहीं पड़े बल्कि ऐसा होना चाहिए कि जो बैंक बेंचर रहा हो और उसे उठाकर कुर्सी पर बैठाया जाय और कहा जाय कि तू डिजर्ब करता है, तू बैठ. वो जो सीएम बनेगा, वो देश बदल सकता है."
टिकट नहीं मिलने से नाराज अपने भाई से बात करेंगे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
वीडियो में सोनू सूद की बात खत्म होते ही मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी का मोंटाज दिखता है, जिसमें वो कुर्सी पर बैठते हुए दिखाई देते हैं. इस ड्रामेटिक मोंटाज में उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए उपयुक्त शख्स दिखाया गया है.
चन्नी अनुसूचित जाति समुदाय से आते हैं, जिसकी राज्य में करीब 32 प्रतिशत आबादी है. वह पंजाब के चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे हैं. उन्होंने 2007, 2012 और 2017 में विधानसभा चुनाव जीते. चन्नी ने 2015 से 2016 तक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में भी काम किया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने की घायल बाइक चालक की मदद, वीडियो हुआ वायरल
पंजाब में अब विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को होंगे. पहले यह 14 फरवरी को होना था लेकिन राज्य की राजनीतिक पार्टियों ने इसे बदलने के लिए चुनाव आयोग से दरख्वास्त की थी. उस दिन गुरू रविदास जयंती पड़ रही थी.