‘पंजाब का असली मुख्यमंत्री वो होगा...' : विधानसभा चुनाव से पहले सोनू सूद का VIDEO

कांग्रेस ने सोनू सूद का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, "बोल रहा पंजाब, अब पंजे के साथ- मजबूत करेंगे हर हाथ."

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी
चंडीगढ़:

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Polls) से पहले कांग्रेस ने सोमवार को एक छोटा वीडियो साझा किया, जिसमें अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) यह कहते नजर आते हैं कि स्वयं को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने वाले व्यक्ति के बजाय वह व्यक्ति ‘‘असली मुख्यमंत्री'' होता है, जो इस पद के लायक होता है. कांग्रेस की पंजाब इकाई ने 36 सेकंड के इस वीडियो को ट्वीट किया है, जिसके अंत में विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की फुटेज दिखाई गई है.

सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर हाल में कांग्रेस में शामिल हुई हैं. पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है.

कांग्रेस ने सोनू सूद का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, "बोल रहा पंजाब, अब पंजे के साथ- मजबूत करेंगे हर हाथ."

वीडियो में सूद यह कहते नजर आते हैं, ‘‘असली मुख्यमंत्री या राजा ऐसा व्यक्ति होता है, जिसे जबरदस्ती कुर्सी पर बैठाया जाए. उसे संघर्ष नहीं करना पड़ता या उसे लोगों को यह बताने की जरूरत नहीं पड़ती कि मैं मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार हूं और मैं इसका हकदार हूं.''

राज्य के पहले दलित मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कुछ दिन पहले कहा था कि कांग्रेस को अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान करना चाहिए. उन्होंने जोर दिया कि पहले जब भी सीएम कैंडिडेट की घोषणा की गई है तो इससे पार्टी को चुनाव में फायदा हुआ है. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम उजागर नहीं किया है. पार्टी "सामूहिक नेतृत्व" के तहत चुनाव में उतरेगी."

Advertisement

READ ALSO: चरणजीत चन्नी ही पंजाब में मुख्यमंत्री उम्मीदवार? कांग्रेस के वीडियो पर अटकलें तेज

सोनू सद की बहन मालविका सूद सच्चर मोगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. 

पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा था, 'पंजाब के लोग तय करेंगे कि सीएम कौन होगा. आपसे यह किसने कह दिया कि हाईकमान (कांग्रेस) सीएम बनाएगा.' उन्‍होंने कहा, 'पंजाब के लोग विधायक चुनेंगे और वे ही चुनेंगे कि सीएम कौन होगा.' 

वीडियो: पंजाब में बदली गई चुनाव की तारीख, राज्य में अब 20 फरवरी को होगा मतदान

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq पर FIR से भड़के पिता, बोले- 'हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे'