पंजाब (Punjab) की 117 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए (Assembly Elections 2022) मतदान खत्म हो गया. शाम 6 बजे तक राज्य में कुल 65.05 फीसदी मतदान हुआ, जो पिछली बार से 12.56 फीसदी कम है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पंजाब में 78.6 फीसदी वोट पड़े थे. आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा मानसा में वोटिंग हुई. यहां पर 73.45 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं सबसे कम मोहाली में 53.10 फीसदी मतदान हुआ है. राज्य में सुबह 9 बजे तक करीब पांच फीसदी और 11 बजे तक 17.77 फीसदी ही वोटिंग हुई थी. हालांकि, दोपहर बाद पोलिंग बूथों पर धीमी रफ्तार से वोटिंग हुई. मतदाताओं ने शाम 6 बजे तक मतदान किया. कुछ केंद्रों पर वोटिंग के आखिरी क्षणों में भीड़ देखने को मिली. इस बीच सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
आज राज्य के 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता सभी 117 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर रहे हैं. इस बीच, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला से अपनी जीत का भरोसा जताया है और कहा है कि पूरे राज्य में उनका गठबंधन जीतेगा. कैप्टन ने ये भी दावा किया कि इस चुनाव में पूरे राज्य से कांग्रेस का सफाया हो जएगा.
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पिता प्रकाश सिंह बादल और पत्नी हरसिमरत कौर के साथ मुक्तसर में वोट डाला. इस दौरान प्रकाश सिंह बादल ने दावा किया कि अकाली दल और बसपा गठबंधन 80 सीटें जीतेगा.
एक पोलिंग बूथ में प्रवेश करने के आरोप में एक्टर सोनू सूद की गाड़ी को मोगा पुलिस ने जब्त कर लिया है. हालांकि, इस घटना की किसी भी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है. सोनू सूद की गाड़ी को मोगा के सिटी 1 थाने मे लाया गया. जिस टाइम पुलिस ने गाड़ी को हिरासत मे लिया सोनू सूद गाड़ी मे मौजूद थे.
पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. इसी दिन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनाव के भी नतीजे घोषित होंगे.
Here are the LIVE updates on Punjab Election 2022:
पंजाब में कुल 1,304 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 93 महिलाएं और दो समलैंगिक शामिल हैं.
शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य पुलिसकर्मियों के अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की कुल 700 कंपनियों को तैनात किया गया था.
कई जगहों पर, जहां मतदाता शाम छह बजे से पहले बूथों में प्रवेश कर गए थे और कतारों में खड़े थे, उन्हें वोट डालने की अनुमति दी गई.
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक कुल 63.44 प्रतिशत मतदान हुआ. इस दौरान राज्य भर में 18 एफआईआर दर्ज की गईं. पोलिंग बूथों पर विकलांग और वृद्ध लोगों के लिए विशेष ध्यान रखा गया. ये जानकारी मतदान खत्म होने के बाद पंजाब मुख्य चुनाव अधिकारी ने दी.
पंजाब विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म होने के बाद मतदान अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपीएटी को सील कर दिया. मोगा विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र की तस्वीर.
पंजाब में जन्म से ही शरीर से आपस में जुड़े दो जुड़वां भाइयों ने रविवार को हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में अलग-अलग मतदान किया. अमृतसर के रहने वाले सोहन सिंह और मोहन सिंह जन्म से ही कूल्हे से आपस में जुड़े हुए हें तथा उन्होंने रविवार को हुए विधानसभा चुनाव में पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया.
CM चरणजीत सिंह चन्नी ने बीजेपी और अकाली दल पर ट्वीट के जरिये हमला बोलते हुए कहा कि, "अकाली दल और बीजेपी की साझेदारी खुलकर सामने आ रही है. दोनों ही डेरा सच्चा सौदा का समर्थन ले रहे हैं. उन्हें साथ आने दो, पंजाब के लोग इन 'बेअदबी' साथियों के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं और अपने वोटों से उन्हें सबक सिखाएंगे. बारात जिन्नी मरजी वद्दी होवे, पिंड तो घाट ही हुंडी है"
पंजाब चुनाव में 'आम आदमी पार्टी' के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान की मां हरपाल कौर ने ANI से कहा कि, "भगवान की कृपा से सभी उसे प्यार करते हैं. हमारे लिए वह पहले ही सीएम बन चुके हैं. लोग उन्हें प्यार करते हैं.' उन्होंने कहा कि, 'एक मां को और क्या चाहिए? पंजाब में युवा, छात्र सभी बदलाव चाहते हैं.'
पंजाब में दोपहर 3 बजे तक 49.81 फीसदी मतदान हुआ है. इसमें भी सबसे ज्यादा मलेरकोटला में 57.07 फीसदी पोलिंग हुई है.