3 years ago
नई दिल्ली:

पंजाब (Punjab) की 117 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए (Assembly Elections 2022) मतदान खत्म हो गया. शाम 6 बजे तक राज्य में कुल 65.05 फीसदी मतदान हुआ, जो पिछली बार से 12.56 फीसदी कम है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पंजाब में 78.6 फीसदी वोट पड़े थे. आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा मानसा में वोटिंग हुई. यहां पर 73.45 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं सबसे कम मोहाली में 53.10 फीसदी मतदान हुआ है. राज्य में सुबह 9 बजे तक करीब पांच फीसदी और 11 बजे तक 17.77 फीसदी ही वोटिंग हुई थी. हालांकि, दोपहर बाद पोलिंग बूथों पर धीमी रफ्तार से वोटिंग हुई. मतदाताओं ने शाम 6 बजे तक मतदान किया. कुछ केंद्रों पर वोटिंग के आखिरी क्षणों में भीड़ देखने को मिली. इस बीच सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

आज राज्य के 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता सभी 117 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर रहे हैं. इस बीच, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला से अपनी जीत का भरोसा जताया है और कहा है कि पूरे राज्य में उनका गठबंधन जीतेगा. कैप्टन ने ये भी दावा किया कि इस चुनाव में पूरे राज्य से कांग्रेस का सफाया हो जएगा.

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पिता प्रकाश सिंह बादल और पत्नी हरसिमरत कौर के साथ मुक्तसर में वोट डाला. इस दौरान प्रकाश सिंह बादल ने दावा किया कि अकाली दल और बसपा गठबंधन 80 सीटें जीतेगा.

एक पोलिंग बूथ में प्रवेश करने के आरोप में एक्टर सोनू सूद की गाड़ी को मोगा पुलिस ने जब्त कर लिया है. हालांकि, इस घटना की किसी भी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है. सोनू सूद की गाड़ी को मोगा के सिटी 1 थाने मे लाया गया. जिस टाइम पुलिस ने गाड़ी को हिरासत मे लिया सोनू सूद गाड़ी मे मौजूद थे.

पंजाब विधानसभा चुनाव: 117 सीटों पर वोटिंग, 2.14 करोड़ से ज्‍यादा मतदाता करेंगे 1304 उम्‍मीदवारों का फैसला

पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. इसी दिन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनाव के भी नतीजे घोषित होंगे. 

Here are the LIVE updates on Punjab Election 2022:

Feb 20, 2022 23:52 (IST)
पंजाब चुनाव : मतदान केंद्रों पर मास्क और दस्ताने दिए गए
पंजाब चुनाव में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर चुनाव आयोग की ओर से खास तैयारी की गई थी. मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर मास्क और दस्ताने दिए गए तथा उनके हाथों को सैनेटाइज किया गया.

Feb 20, 2022 23:46 (IST)
पंजाब चुनाव में 93 महिला और 2 समलैंगिक उम्मीदवार
पंजाब में कुल 1,304 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 93 महिलाएं और दो समलैंगिक शामिल हैं.
Feb 20, 2022 23:44 (IST)
पंजाब चुनाव : मतदान को लेकर 700 कंपनियां तैनात
शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य पुलिसकर्मियों के अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की कुल 700 कंपनियों को तैनात किया गया था.
Feb 20, 2022 23:42 (IST)
पंजाब चुनाव : 6 बजे के बाद भी वोट डालने की अनुमति दी गई
कई जगहों पर, जहां मतदाता शाम छह बजे से पहले बूथों में प्रवेश कर गए थे और कतारों में खड़े थे, उन्हें वोट डालने की अनुमति दी गई.
Feb 20, 2022 22:32 (IST)
पंजाब की सभी 117 सीटों पर शाम 5 बजे तक 63.44 प्रतिशत मतदान, 18 एफआईआर दर्ज
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक कुल 63.44 प्रतिशत मतदान हुआ. इस दौरान राज्य भर में 18 एफआईआर दर्ज की गईं. पोलिंग बूथों पर विकलांग और वृद्ध लोगों के लिए विशेष ध्यान रखा गया. ये जानकारी मतदान खत्म होने के बाद पंजाब मुख्य चुनाव अधिकारी ने दी.
Feb 20, 2022 19:33 (IST)
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्‍म
पंजाब विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म होने के बाद मतदान अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपीएटी को सील कर दिया. मोगा विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र की तस्वीर.
Advertisement
Feb 20, 2022 19:29 (IST)
Feb 20, 2022 17:41 (IST)
पंजाब में 5 बजे तक 63.44 फीसदी मतदान, धीमी रफ्तार से डाले जा रहे हैं वोट
पंजाब में कुल 117 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी. इसी के साथ पंजाब के 2.14 करोड़ मतदाता 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. पंजाब चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक राज्य में 63.44 प्रतिशत वोट डाले गए हैं.

5 बजे तक पंजाब चुनाव में मतदान

Total Votes : 21499804
Votes Polled : 13325283
Vote Polled(%) : 63.44
Advertisement
Feb 20, 2022 17:30 (IST)
पंजाब चुनाव : जन्म से आपस में जुड़े दो भाइयों ने अलग-अलग वोट डाला
पंजाब में जन्म से ही शरीर से आपस में जुड़े दो जुड़वां भाइयों ने रविवार को हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में अलग-अलग मतदान किया. अमृतसर के रहने वाले सोहन सिंह और मोहन सिंह जन्म से ही कूल्हे से आपस में जुड़े हुए हें तथा उन्होंने रविवार को हुए विधानसभा चुनाव में पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया.
Feb 20, 2022 17:11 (IST)
'अकाली-BJP की खुली पोल, दोनों ले रहे डेरा सच्चा सौदा का समर्थन': पंजाब के CM चन्नी का हमला
CM चरणजीत सिंह चन्नी ने बीजेपी और अकाली दल पर ट्वीट के जरिये हमला बोलते हुए कहा कि, "अकाली दल और बीजेपी की साझेदारी खुलकर सामने आ रही है. दोनों ही डेरा सच्चा सौदा का समर्थन ले रहे हैं. उन्हें साथ आने दो, पंजाब के लोग इन 'बेअदबी' साथियों के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं और अपने वोटों से उन्हें सबक सिखाएंगे. बारात जिन्नी मरजी वद्दी होवे, पिंड तो घाट ही हुंडी है"
Advertisement
Feb 20, 2022 15:59 (IST)
'पंजाब में युवा, छात्र बदलाव चाहते हैं': भगवंत मान की मां
पंजाब चुनाव में 'आम आदमी पार्टी' के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान की मां हरपाल कौर ने ANI से कहा कि, "भगवान की कृपा से सभी उसे प्यार करते हैं. हमारे लिए वह पहले ही सीएम बन चुके हैं. लोग उन्हें प्यार करते हैं.' उन्होंने कहा कि, 'एक मां को और क्या चाहिए? पंजाब में युवा, छात्र सभी बदलाव चाहते हैं.'
Feb 20, 2022 15:51 (IST)
पंजाब में दोपहर 3 बजे तक 49.81 फीसदी मतदान
पंजाब में दोपहर 3 बजे तक 49.81 फीसदी मतदान हुआ है. इसमें भी सबसे ज्यादा मलेरकोटला में 57.07 फीसदी पोलिंग हुई है.
Advertisement
Feb 20, 2022 14:56 (IST)
Punjab  Election Voting: बादल परिवार ने डाला वोट

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पिता प्रकाश सिंह बादल और पत्नी हरसिमरत कौर के साथ मुक्तसर में वोट डाला. इस दौरान प्रकाश सिंह बादल ने दावा किया कि अकाली दल और बसपा गठबंधन 80 सीटें जीतेगा.
Feb 20, 2022 14:53 (IST)
Punjab  Election Voting: दो तिहाई बहुमत से बनाएंगे सरकार: चन्नी 

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी दो तिहाई बहुमत के साथ फिर से राज्य में सरकार बनाएगी. खराड़ में वोट देने के बाद चन्नी ने मीडिया से बातचीत में ये दावा किया.
Feb 20, 2022 14:45 (IST)
Punjab  Election Voting: सोनू सूद की गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में लिया

एक्टर सोनू सूद की गाड़ी को मोगा पुलिस ने जब्त कर लिया है. हालांकि, इस घटना की किसी भी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है. सोनू सूद की गाड़ी को मोगा के सिटी 1 थाने मे लाया गया. जिस टाइम पुलिस ने गाड़ी जब्ती की उस वक्त सोनू सूद गाड़ी में ही मौजूद थे.
Feb 20, 2022 13:52 (IST)
Punjab Assembly Polls: पंजाब में 1 बजे तक 34.10 फीसदी मतदान
पंजाब (Punjab) की 117 सदस्यों वाली विधान सभा के लिए (Assembly Elections 2022) वोटिंग जारी है. दोपहर 1 बजे तक राज्य में कुल 34.10 फीसदी मतदान की खबर है. दिन चढ़ने के साथ ही मतदान में तेजी आई है. सुबह 9 बजे तक वहां करीब पांच फीसदी और 11 बजे तक 17.77 फीसदी ही वोटिंग हुई थी.

Feb 20, 2022 12:53 (IST)
Punjab  Election Voting: पटियाला में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डाला वोट

Feb 20, 2022 12:53 (IST)
पटियाला में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डाला वोट

Feb 20, 2022 12:33 (IST)
Feb 20, 2022 12:25 (IST)
Punjab  Assembly Election: पंजाब से कांग्रेस का हो जाएगा सफाया: कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला से अपनी जीत का भरोसा जताया है और कहा है कि पूरे राज्य में उनका गठबंधन जीतेगा. कैप्टन ने ये भी दावा किया कि इस चुनाव में पूरे राज्य से कांग्रेस का सफाया हो जएगा.

Feb 20, 2022 12:12 (IST)
Punjab  Election Voting: सिद्धू पर बिक्रम मजीठिया के आरोप

अमृतसर पूर्व सीट से चुनाव लड़ रहे अकाली दल नेता बिक्रम एस मजीठिया ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पर सियासी हमला बोला है, उन्होंने मीडिया से कहा, यहां जनता जीतेगी, उनके मुद्दे जीतेंगे और जनता सिद्धू के अहंकार और नफरत की राजनीति को नकार देगी. यहां उद्योगों का विकास नहीं हुआ है और व्यापार, बेरोजगार और गरीब मजदूरों के मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया गया है. 

Feb 20, 2022 11:45 (IST)
Punjab  Election Voting: 11 बजे तक 17.77 फीसदी वोटिंग 

पंजाब (Punjab) की 117 सदस्यों वाली विधान सभा के लिए (Assembly Elections 2022) वोटिंग जारी है. सुबह 11 बजे तक राज्य में कुल 17.77 फीसदी मतदान की खबर है. दिन चढ़ने के साथ ही मतदान में तेजी आई है. सुबह 9 बजे तक वहां करीब पांच फीसदी ही वोटिंग हुई थी.
Feb 20, 2022 11:25 (IST)
Punjab  Election Voting:  अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल खुद गाड़ी चलाकर पहुंचे वोट डालने

अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल लांबी में खुद गाड़ी चलाकर वोट डालने पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और उनके पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी थे. 
Feb 20, 2022 11:11 (IST)
Punjab  Election Voting: निर्दलीय उम्मीदवार ने कांग्रेस के फैसले की तारीफ की

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई और बस्सी से निर्दलीय उम्मीदवार मनोहर सिंह ने कांग्रेस के उस फैसले की तारीफ की है, जिसमें पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का निर्णय किया था. 
Feb 20, 2022 11:06 (IST)
Feb 20, 2022 10:54 (IST)
Punjab  Election 2022: उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने डेरा बाबा नानक के एक बूथ पर डाला वोट


Feb 20, 2022 10:30 (IST)
Punjab  Election 2022: सिद्धू का नया हमला

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने वोटिंग के दिन विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि एक तरफ माफिया सिस्टम है तो दूसरी तरफ पंजाब को प्यार करने वाले लोग हैं. इसलिए सोच-समझकर लोग मतदान करें.

Feb 20, 2022 10:13 (IST)
Punjab  Election Voting: अरविंद केजरीवाल की खास अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मतदाताओं से अपील की है कि वोट डालने जरूर जाएं. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर कहा, "पंजाब के भविष्य के लिए वोट डालने ज़रूर जाएं. ऐसा भविष्य, जिसमें अच्छे स्कूल हों, आपके बच्चों को अच्छा रोज़गार मिले, अच्छे सरकारी अस्पताल हों जिनमें आपका मुफ़्त इलाज हो, नशा ख़त्म हो, सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें, देश की सुरक्षा सर्वोपरि हो. ये सब होगा, जब आप वोट डालने जाएँगे."

Feb 20, 2022 10:05 (IST)
Punjab  Election Voting: कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने सपरिवार गुरदासपुर में डाला वोट

Feb 20, 2022 09:57 (IST)
Punjab  Election Voting: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष की पंजाब के लोगों से अपील

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने पंजाब के मतदाताओं से अपील की है कि झूठ बोलकर ठगने वालों से सावधान रहें.

Feb 20, 2022 09:49 (IST)
Punjab  Election Voting: लुधियाना में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने डाला वोट

Feb 20, 2022 09:43 (IST)
 Punjab  Election Voting: पहले एक घंटे में करीब 5% मतदान

पंजाब (Punjab) की 117 सदस्यों वाली विधान सभा के लिए वोटिंग जारी है. पहले एक घंटे में राज्य में करीब पांच फीसदी यानी कुल 4.8 फीसदी मतदान की खबर है. मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था जो शाम 6 बजे तक चलेगा.

Feb 20, 2022 09:38 (IST)
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022: PM मोदी ने पहली बार वोटर बने युवकों से की खास अपील 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार मतदाता बने नवयुवकों से मतदान में बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, "पंजाब चुनाव और यूपी चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है. मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं, विशेषकर युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से."
Feb 20, 2022 09:34 (IST)
Punjab  Election Voting: पंजाब के मंत्री भरत भूषण आशू ने लुधियाना में डाला वोट

Feb 20, 2022 09:28 (IST)
Punjab Election Live: शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने जालंधर में डाले वोट
Feb 20, 2022 09:26 (IST)
Punjab Election Live: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने डाले वोट
Feb 20, 2022 09:18 (IST)
Punjab Election Live: मंदिर पहुंचे CM चरणजीत सिंह चन्नी

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने वोटिंग से पहले खारर के एक शिव मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव पर जलाभिषेक किया.

Feb 20, 2022 09:11 (IST)
Punjab  Election Voting: पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों पर वोटिंग जारी 
Feb 20, 2022 09:06 (IST)
पंजाब पोल 2022: पंजाब में इन दिग्गजों की किस्मत का आज ईवीएम में होगी कैद 
Feb 20, 2022 09:04 (IST)
Punjab  Election Voting:  पंजाब में 521 उम्मीदवार करोड़पति, 315 दागी

Feb 20, 2022 09:01 (IST)
Punjab Election Live: भगवंत मान ने डाला वोट 

पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान ने मोहाली में एक बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Feb 20, 2022 08:59 (IST)
Feb 20, 2022 08:57 (IST)
Punjab  Election 2022: राहुल गांधी की अपील

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब के लोगों से पंजाब के प्रगतिशील भविष्य के लिए वोट करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, "जो जन का साथ दे, निडर होकर जवाब दे, वोट उसी को दो! पंजाब के प्रगतिशील भविष्य के लिए वोट करें।"
Feb 20, 2022 08:47 (IST)
Punjab Assembly Polls:पटियाला से फिर से मैदान में कैप्टन

पंजाब लोक कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. पांच बार के मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल लंबी सीट से मैदान में हैं जबकि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद से चुनावी मुकाबले में हैं. भाजपा ने पठानकोट निर्वाचन क्षेत्र से अपनी पंजाब इकाई के प्रमुख अश्विनी कुमार शर्मा को मैदान में उतारा है.
Feb 20, 2022 08:46 (IST)
Punjab  Election Voting: अमृतसर पूर्व में दिलचस्प मुकाबला

पंजाब की अमृतसर (पूर्व) सीट पर पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू का सामना शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया, आप की जीवनज्योत कौर और भाजपा के जगमोहन सिंह राजू से से है.
Feb 20, 2022 08:40 (IST)
Punjab  Election Voting: वोटिंग से पहले मत्था टेकने पहुंचे भगवंत मान

पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने वोटिंग से पहले मोहाली में एक गुरुद्वारे में मत्था टेका. मान संगरूर के धुरी से चुनाव लड़ रहे हैं.
Feb 20, 2022 08:26 (IST)
Punjab  Assembly Election: जन्म से जुड़वें भाई सोहना और मोहना ने किया मतदान

पंजाब विधान सभा चुनावों में अमृतसर जिले के मनवाला में बूथ संख्या 101 पर दो जुड़वां भाइयों सोहना और मोहना ने आकर मतदान किया.
Feb 20, 2022 08:12 (IST)
Punjab  Election Voting: CM चन्नी का अपील

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्यवासियों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया है, 'जैसा कि आज पंजाब में मतदान होने जा रहा है, प्रगतिशील बदलाव के लिए अपना बहुमूल्य वोट देकर अपने संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करें. साथ ही, अपने परिवार और दोस्तों से बाहर निकलने और वोट करने का आग्रह करें क्योंकि हर एक वोट मायने रखता है!'
Feb 20, 2022 08:08 (IST)
Punjab  Election 2022: दो सीटों से चुनाव लड़ रहे पंजाब के CM चन्नी

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, जो कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, दो सीटों चमकौर साहिब और भदौर से चुनाव लड़ रहे हैं.
Feb 20, 2022 08:00 (IST)
Punjab Election Live:  पंजाब में वोटिंग शुरू
पंजाब (Punjab) की 117 सदस्यों वाली विधान सभा के लिए (Assembly Elections 2022) वोटिंग शुरू हो गई है. मतदाता सुबह आठ बजे से शाम 6 बजे तक वोट कर सकेंगे. चुनाव आयोग ने इसकी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थीं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राज्य के 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता आज सभी 117 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
Feb 20, 2022 07:07 (IST)
पंजाब: 117 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1304 उम्मीदवार

राज्य के 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता आज सभी 117 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ एस करुणा राजू ने बताया कि पंजाब में 2,14,99,804 मतदाता हैं जो रविवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के योग्य हैं. उन्होंने कहा कि 117 निर्वाचन क्षेत्रों में 1304 उम्मीदवार-यानी 1209 पुरुष, 93 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर मैदान में हैं. कुल 1,304 उम्मीदवार- 231 राष्ट्रीय दलों से, 250 राज्य दलों से, 362 गैर-मान्यता प्राप्त पार्टियों से, और 461 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
Feb 20, 2022 07:00 (IST)
सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटिंग
पंजाब की 117 सदस्यों वाली विधान सभा के लिए आज चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुबह आठ बजे से शाम 6 बजे तक लोग वोट कर सकेंगे.