पंजाब : सेना के अधिकारी ने पहले की पत्नी की हत्या, फिर खुदको मारी गोली

सेना को मृतक अधिकारी के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इस नोट में अधिकारी अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सेना के अधिकारी ने अपनी पत्नी की हत्या की (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली:

पंजाब के फिरोजपुर में सेना के एक अधिकारी द्वारा पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है. सेना से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अधिकारी ने पत्नी की हत्या के बाद खूदको भी गोली मारी है. जिसमें बाद में अधिकारी की मौत हो गई. सूत्रों के अनुसार पूरी घटना सेना के अधिकारी के निवास पर हुई है. सेना को मृतक अधिकारी के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इस नोट में अधिकारी अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूली है. मृतक अधिकारी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात थे.

अभी तक की जांच में पता चला है पति-पत्नी के बीच शादी के बाद से ही आपसी झगड़े होते रहते थे. इस पूरी घटना को लेकर सेना और पंजाब पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. साथ ही मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. 

Featured Video Of The Day
Babri Masjid Controversy: मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद पर Mohan Bhagwat का बड़ा बयान | Humayun Kabir